कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने रोकी कार तो बौखलाया कपल, लड़की बोली इसे भी किस कर लूंगी रोक सको तो रोक लो
पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है जिस कारण राज्य सरकारों को एक बार फिर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य होना पड़ा है. इसी वजह से कई राज्यों मे वीकेंड पर लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन राजधानी दिल्ली में एक जोड़े को यह पसंद नहीं आया. पुलिस ने जब उनकी गाड़ी रोकी तो कार में सवार महिला उनसे बदतमीजी करने पर उतारू हो गई और पिता के पुलिस में होने का धौंस जमाने लगी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
दरअसल वीकेंड लॉकडाउन पर दिल्ली के दरियागंज में जब पुलिस ने बिना मास्क के कार में कर्फ़्यू के दौरान घूम रहे कपल को रोका तो उसमें सवार महिला आग बबूला हो गई.
कार में बैठी महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी और घंटो सड़क पर ड्रामा चलता रहा.
महिला ने धौंस देते हुए कहा, 'मेरा बाप भी पुलिस में है. मेरा बाप भी एक SI है..आ गए मास्क के नाम पर चालान मांगने भिखमंगे...'
पुलिस ने जब मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा तो महिला ने कहा, 'मैं तो इसको किस भी करूंगी. रोक सको तो रोक लो. सूत्रों के मुताबिक कपल के पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही फेस पर मास्क. महिला ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द भी कहे..आरोपी महिला ने कहा, 'कोई कोरोना नहीं है बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है.'
दिल्ली पुलिस ने थाने से महिला स्टाफ को बुलाकर उनकी मदद से कपल को थाने ले आई. दोनों आरोपियों पर धारा 188 के और 51 B के तहत केस दर्ज किया गया साथ ही उनका चालान भी काटा गया. दोनों की पहचान पंकज दत्ता और आभा यादव के तौर पर हुई है.
दिल्ली पुलिस ने जारी किया वीडियो
दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जब उन्होंने कपल को रोका और गाड़ी में मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया तो वे पुलिसवालों के साथ ही उलझ गए। यह वीडियो पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके का है, जहां रविवार दोपहर कपल को पुलिस ने रोककर कार में मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया गया था। पुलिस का कहना है कि इससे वे भड़क गए। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ