सोशल मीडिया में हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी
सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है, महिला पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज हुई है. महिला पुलिस थाने के थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एक लड़की (27) ने मुकदमा दर्ज कराया है कि अलवर के रामगढ़ निवासी कमल चौधरी के साथ उसकी 3 साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी.
इसके बाद शादी का झांसा देकर उसे अलवर बुला लिया गया. 1 साल से वो अलवर में ही रह रही थी. इस बीच, 19 फरवरी 2020 को एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया गया. इसके बाद 6 दिसंबर 2020 को शराब के नशे में कमल चौधरी और उसके दोस्त मनीष मेहरा ने एक होटल में दुष्कर्म किया और जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो कमल चौधरी ने शादी करने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पीड़िता ने कहा उसकी कमल चौधरी नाम के लड़के से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. 1 साल पहले उसने उसे उत्तर प्रदेश से यहां बुला लिया और उसके साथ गलत काम किया. इस दौरान वह शादी का झांसा देता रहा. जब शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया और उसकी वीडियो बना ली. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी जाएगी. उसके साथ उसका एक दोस्त मनीष मेहरा भी शामिल है. लड़की प्राइवेट जॉब करती है. पिछले तीन महीने से वो कहीं जॉब नहीं कर रही थी.
0 टिप्पणियाँ