मास्क के उपलब्धता बनाने मे पुनः जुटी मातृ शक्ति, आजीविका मिशन के सहयोग एवं प्रेरणा से रच रही मिसाल
मझौली।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, समन्वयक आजीविका मिशन सीधी के निर्देशन व खंड प्रशासन मझौली तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन प्रबंधक चंद्रकांत सिंह एवं स्टाफ के सहयोग व प्रेरणा से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए पुनः समूह की मातृशक्ति ने मास्क की उपलब्धता बनाए रखने के लिए जी जान से जुटी हुई है जो अप्रैल एवं मार्च माह में लगभग 40000 से ऊपर मास्क तैयार कर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कार्यरत मजदूरों के साथ जिले भर के आम लोगों को भी उचित रेट पर मास्क उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं इन महिलाओं द्वारा अन्य आवश्यक सामग्री , सब्जियां तथा राशन सामग्री भी संक्रमण काल में आम लोगों को उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष मार्च 2020 में जब संक्रमण प्रकोप तीव्र गति से फैल रहा था उस समय क्षेत्र में मास्क की काफी कमी थी दुकानें बंद हो चुकी थी सामग्री मिलना मुश्किल था किंतु आजीविका मिशन की इन मातृशक्ति द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग व प्रेरणा से 1 माह के अंदर लगभग 60000 मास्क तैयार कर उपलब्धता बनाने में सफल रही साथ ही साबुन व सेनीटाइजर तैयार कर जिले भर में अनुपलब्धता की कमी को दूर किया गया था इससे ना केवल इन महिलाओं द्वारा आपने परिवार की सुरक्षा की जा रही है बल्कि पूरे समाज को सुरक्षित रखने का अथक प्रयास किया जा रहा है तथा बेरोजगारी के इस संकट में आपने परिवार का भरण पोषण करने की जिम्मेदारी भी उठा रखी हैं ।विदित हो कि लगभग 2 दर्जन समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका मिशन के सहयोग व प्रेरणा से दुकानों ,होटलों का संचालन, सब्जी उत्पादन एवं यातायात के साधनों का संचालन कर क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण को बड़वा दे रही हैं। इस समय जबकि पुनः संक्रमण क्षेत्र में पांव फैला रहा है प्रशासन के निर्देशन व मार्गदर्शन में सारे काम धंधे छोड़कर दिन रात मास्क बनाने में जूती हुई हैं जो सिंगल एवं डबल लेयर की मास्क तैयार कर ना केवल क्षेत्र में बल्कि जिले भर में उचित रेट पर उपलब्ध करा रही हैं। जो 2 माह के अंदर लगभग 40000 मास्क बना चुकी हैं। मीडिया द्वारा चर्चा किए जाने पर महिलाओं द्वारा बताया गया कि हम लोगों की इस कामयाबी के लिए आजीविका मिशन के जिला एवं ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारियों का विशेष सहयोग है इन्हें के प्रेरणा एवं सहयोग से हम लोग रोजगार के साथ-साथ समाज हित व समाज सेवा मे जुटी हुई हूँ। साथ ही हमारे मीडिया के लोगो का सहयोग रहा और आग्रह करती हूँ कि आप लोगों पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहयोग करे जिससे क्षेत्र में इसकी जानकारी पहुच सके। तथा लोग मास्क के लिए ना भटके उचित रेट पर सूती कपड़ों से बने सिंगल और डबल लेयर के मास्क हम लोगों के पास से प्राप्त करें । जिससे हम लोग अपने मिशन में सफल हो सके।
0 टिप्पणियाँ