आग की चपेट में सीधी जिले के जंगल पहाड़, कई इलाकों में लगी है आग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आग की चपेट में सीधी जिले के जंगल पहाड़, कई इलाकों में लगी है आग



आग की चपेट में सीधी जिले के जंगल पहाड़, कई इलाकों में लगी है आग

 सीधी।
गर्मी और खरपतवार का मौसम आते ही सीधी जिले के विभिन्न इलाके के जंगलों में इन दिनों लगातार आग लगी हुई है, जिस पर वन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह तत्काल इस आग को बुझाने के लिए सार्थक पहल किए जाने की आवश्यकता है उस तरह की गंभीरता अभी तक देखने में नहीं मिल रही है।


कैमोर पहाड़ में आग

अमिलिया हनुमना मार्ग के ग्राम पंचायत सजवानी के कैमोर पहाड़ पर भीषण आग लगी हुई है जिससे कई किलोमीटर तक का पहाड़ी जंगल पेड़ पौधे लगातार चल रहे हैं। 
जंगल विभाग के कर्मचारी यह सब देखते हैं और समझते हुए भी लगातार अनजान बने हुए हैं जिसका परिणाम यह सामने आ रहा है कि इस पहाड़ में लगे बेशकीमती पेड़ पौधे और वनसंपदा कई किलोमीटर तक लगातार जलती जा रही है। 


चुनहा पहाड़ में आग

सीधी जिले के दूसरे इलाके में चुनहा पहाड़ पर बीते 4 दिनों से आग लगी हुई है जिसने तकरीबन 4 किलोमीटर के दायरे को अपनी चपेट में ले लिया है। आश्चर्यजनक बात ये है कि इस 4 दिन से लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग द्वारा अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई है जिससे भारी मात्रा में इस पहाड़ की वन संपदा जलकर नष्ट हो चुकी है।


कठौतहा में भीषण आग

वहीं बीते रविवार को वन परिक्षेत्र कठौतहा अंतर्गत बम्हनी और कुबरी के जंगलों में भीषण आग लग गई थी जिससे कई किलोमीटर का जंगल और सागौन तथा अन्य बेशकीमती के वृक्ष जलकर खाक हो गए हैं।

कब जागेगा प्रशासन

इन दिनों सीधी जिले के विभिन्न इलाकों में जिस तरह वनों में आग लगने का सिलसिला जारी है वो सीधी जिले के जिला प्रशासन और वन विभाग के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। अक्सर देखा जा रहा है कि प्रशासनिक तौर पर तत्काल इस और गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे करोड़ों रुपए की वन संपदा तथा पौधरोपण को बढ़ावा देने का अभियान इन वनों के आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट होता जा रहा है।


ट्रैक्टर से कटा गेहूं लाते समय शार्ट सर्किट से लगी आग 

गेहूं जलकर हुआ खाक, ट्रैक्टर बाल-बाल बचा

सीधी।
मिल रही जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम परसीधी निवासी संतोष पटेल पिता चूड़ामणि पटेल अपने गेहूं की फसल काटकर ट्रैक्टर में लोड करते हुए घर ला रहा था, रास्ते पर बिजली विभाग का तार ऊपर से गया हुआ था गेहूं की फसल ट्रैक्टर पर लोड थी बिजली के तार से टकराने से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
 आनन-फानन में ट्रैक्टर पर लोड गेहूं की फसल को पलटी किया गया और ट्यूबवेल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। 
 वहीं ग्रामीणों का कहना है कि तार काफी नीचे है कई बार बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा तार को ऊपर नहीं किया गया जिसकी वजह से यह घटना घटित हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ