सीधी:अपर कलेक्टर ने संभाला स्वास्थ्य विभाग का मोर्चा,लापरवाह कर्मचारियों को लगाई जमकर फटकार
सीधी।
जिले में बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्वास्थ्य विभाग की कमान खुद संभाल ली है। बीते बुधवार को उन्होंने फीवर क्लीनिक एवं कोविड-19 कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। वेक्सीनेशन कार्य का भी जायजा लिया। साथ ही कोरोना टेस्ट की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। वहीं अपर कलेक्टर ने लापरवाही पर कोविड कमांड सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई है। किसी भी तरह की लापरवाही में सीधे सस्पेंड करने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बीते वर्ष कोरोना कॉल में एक कंप्यूटर व्यवसाई की मौत हो गई थी।
कोविड कर्मचारियों को लगाई फटकार
अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कोविड कमांड सेंटर में निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के अनुपस्थिति पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कोविड़ कमांड सेंटर में 6 ऑपरेटर तथा डॉक्टर की टीम 24 घंटे काम करेंगे जिसकी देखरेख मैं खुद करुँगा।
जारी किए निर्देश
अपर कलेक्टर ने कहा की कोविड कमांड सेंटर में 24 घंटे ऑपरेटर सहित डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स अपनी सेवाएं देंगे, जहां होम क्वॉरेंटाइन हुए मरीजों का रूटीन चेकअप करेंगे। उन्होंने कोविड कमांड के कर्मचारियों को भी कहा कि जिले भर में बढ़ते कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की नाम, पता, मोबाइल नंबर, कब पाजटिव हुआ, कितने बजे डिस्चार्ज हुआ, कहां रहता है, और कौन सी टीम देखरेख कर रही है, सारा डाटा ऑनलाइन रहना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि कौन सा पेशेंट ऑक्सीजन सपोर्ट में है और किसके पास पल्स ऑक्सीमीटर नहीं है यह सारी जानकारी कोविड-19 सेंटर में उपलब्ध होनी चाहिए।
आरआरटी टीम को होनी चाहिए जानकारी
अपर कलेक्टर ने कोविड-19 कमांड सेंटर के कर्मचारियों को कहा कि आरआरटी टीम के जिम्मेदार संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार होते हैं। जहां मरीजों की जानकारी आपके द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी जानी चाहिए, उन्होंने इसके लिए 1075 टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मेहनत करने वाले कर्मचारियों को ही रखा जाएगा लापरवाही करने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ