श्रमदान देने वाले श्रमिकों का एकता परिषद द्वारा किया गया सम्मानित,क्षेत्रीय विधायक रहे मुख्य अतिथि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रमदान देने वाले श्रमिकों का एकता परिषद द्वारा किया गया सम्मानित,क्षेत्रीय विधायक रहे मुख्य अतिथि



श्रमदान देने वाले श्रमिकों का एकता परिषद द्वारा किया गया सम्मानित,क्षेत्रीय विधायक रहे मुख्य अतिथि


मझौली।
एकता परिषद के संयोजन में मझौली जनपद के ग्राम पंचायत नेबूहा अंतर्गत ग्राम कोठार में बरसों से उपेक्षा का दंश झेल  रहे जील तालाब का  गहरीकरण एवं मेड बंधान कर  ग्रामीण उसे नया जीवन दे रहे हैं जिसके तहत तालाब की साफ सफाई का कार्य भी किया गया है। यह कार्य श्रम शक्ति अभियान के तहत एक पखवाड़ा पूर्व शुरू किया गया था जिसका दूसरा चरण  गत 17 मार्च से  21 मार्च तक किया गया था।इस पुनीत कार्य में संलग्न श्रमिकों  को गुरुवार 1 अप्रैल को समारोह पूर्वक किट भेंट कर सम्मानित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रहे।वहीं इस  अवसर पर एकता परिषद जिला सीधी की संयोजक सरोज सिंह ने समारोह के मुख्य अतिथि विधायक की उपस्थिति में  जहां उनका एक ओर स्वागत किया गया वहीं दूसरी तरफ  खंड प्रशासन के द्वारा  लगातार आदिवासियों के साथ किए जा रहे दमनकारी नीति की  जमकर आलोचना की।वहीं स्थानीय समस्याओं को भी अवगत कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक पखवाड़े के भीतर आदिवासी जनजाति में अति पिछड़े बैगा जनजाति के परिवारों को बेघर करने की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही नेबूहा के दुर्जन टोला में की गई है जिसको लेकर जहां मंच से विरोध जताया गया वहीं मौके से ग्रामीणों द्वारा भी विरोध जताया गया जिसमें दिव्यांग जितेंद्र सिंह पिता रणदंमन सिंह गोंड़ जो दोनों पैरों से विकलांग है एवं बैशाखी के सहारे मौके पर पहुंच कर विरोध जताया जिन्होंने बताया कि किराना की छोटी सी दुकान अपने घर में रख कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिसे पुलिस बल के सहयोग से प्रशासन द्वारा उसे व उसके पत्नी व छोटे बच्चों को मारपीट एवं घसीट कर बाहर कर जेसीबी से घर गिरा दिया गया है और छोटेलाल पिता नंदानी बैगा का भी घर गिरा दिया गया है। 
 बताते चलें कि श्रम शक्ति अभियान" एकता परिषद मध्य प्रदेश" के द्वारा किए गए आह्वान के तहत कोरोना काल में ग्रामीण मजदूरों को श्रमिक इकाई के महत्व को बताने एवं जल संरक्षण और जल संवर्धन  पर्यावरण  संरक्षण जैसे  समाजोपयोगी कार्य को वरीयता देते हुए  कराए जा रहे हैं जो समाज के लिए  अनुकरणीय हो जिसके तहत गत 17 से 21मार्च तक सरोज सिंह संयोजक एकता परिषद जिला सीधी के संयोजन में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ श्रमदान शिविर के तहत  उक्त तालाब का गहरीकरण एवं साफ सफाई का कार्य किया गया है।श्रमदान शिविर में सहयोगी संस्था के रूप में "प्रयोग समाज सेवी संस्था" तिल्दा, नेवरा रायपुर (छत्तीसगढ़) है जिसके द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्लोगन के माध्यम से एवं संयोजक के माध्यम से जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है  जिसमें श्रमदान के समय भी कोरोना से बचाव की तकनीक अपनाने  जिसमें एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें,मुंह में कपड़ा या मास्क लगाएं, प्रतिरक्षा के लिए काढ़ा का सेवन करें एवं हाथ मुंह और नाक  को बार-बार साबुन से धोते रहें। श्रमदान शिविर में क्षेत्र के कई सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचकर जहां ग्रामीणों का हौसला अफजाई कर रहे हैं वहीं ऐसे पुनीत कार्य की सराहना भी कर रहे हैं जो समाज के लिए निश्चित ही अनुकरणीय एवं उपयोगी है। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में प्रवीण तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल मझौली लवकेश सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा,उमा सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, भागवत गुप्ता महामंत्री भाजपा मंडल मझौली,लोरिक यादव,अजय सिंह छोटू,हितेश गुप्ता भाजयुमो, रावेंद्र उर्मलिया, देवेंद्र पांडेय,अतुल सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रंगदेव कुशवाहा के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ