सी ई ओ ने किया वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण,मास्क वितरण के साथ मास्क लगाने दी गई समझाइस
(संतोष तिवारी)सीधी।
कोविड-19 वायरस संक्रमण से लोगो को बचाने,जागरूक करने,मास्क वितरण करने,कोविड-19 का टीकाकरण करवाने में कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी लगातार गाँव गाँव तक पहुँचकर लोगो को जहां जागरूक कर रहे हैं दूसरी ओर जिस कोविड-19 टीके को लगवाने से वनांचल के ग्रामीण कतरा रहे थे स्वास्थय विभाग के भी आग्रह पर टीका लगवाने को लोग तैयार नही थे सी ई ओ श्री द्विवेदी के आग्रह एवम समझाइस पर लोग बढ़चढ़कर टीका लगवाने आगे आ रहे हैं ऐसे में सी ई ओ के प्रयासों से टीकाकरण का प्रतिशत भी बढ़ा है कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा सोमवार को कुसमी वनांचल के दूरस्थ क्षेत्र दुबरी,चिनगबाह ,देवमठ डेवा में संचालित वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया ,एवम सैकड़ो लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा इस महामारी से बचाव हेतु मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी द्वारा ग्रामीणों को समझाइस दी गई इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी के समझाइस के बाद 45 वर्ष के पार ग्रामीण महिला पुरुष जनो ने टीका वैक्सिनेशन सेंटर पहुँचकर कोविड-19 का टीका लगवाया इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसमी के अलावा बी ए सी अंगिरा द्विवेदी,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ सचिव मोतीलाल गुप्ता,रामशुशील पटेल सहित स्वास्थय विभाग एन एम एवम आशा सहयोगनी कार्यकर्ता रोजगार सहायक आदि उपस्तिथ थे ।
0 टिप्पणियाँ