सीधी:तेंदुए ने बनाया मासूम को शिकार ,हुई मौत
सीधी।
सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व की स्थापना के उपरांत से यहां बढ़ रहे वन्य जीवों की संख्या के साथ-साथ खूंखार प्रवृत्ति के वन्य जीवो में से बाघ, तेंदुआ, भालू आदि वन्य जीवों सहित हाथियों द्वारा आमजन के ऊपर हमला किए जाने और उन्हें जान से मार देने सहित उनका शिकार करने की घटनाएं अब आए दिन की बात हो चली हैं।
ऐसी ही एक घटना में अचानक एक तेंदुए ने घर के अंदर घुसकर 7 वर्षीय मासूम को अपना शिकार बना लिया जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिंगरौली अंतर्गत सामान्य वन परिक्षेत्र सरई पश्चिम के रजनिया नया टोला गांव में बीते शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे जंगली तेंदुए ने गांव में पहुंचकर आंगन में खेल रही मासूम बच्ची के ऊपर ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम रजनिया नया टोला निवासी राधा सिंह पिता अवधराज सिंह उम्र 7 वर्ष शुक्रवार की शाम घर के खुले आंगन में खेल रही थी इसी दौरान जंगल की ओर से एक तेंदुआ आया और मासूम बच्ची के गर्दन पकड़कर उठा ले जा रहा था। जब ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो शोर-शराबा करने लगे। जिस पर तेंदुआ रास्ते में ही मासूम बालिका को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
गंभीर रूप से घायल मासूम राधा को तत्काल निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
इस घटना की खबर मिलते ही वन व पुलिस अमले ने घटना स्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया तो वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
फिलहाल प्राणघातक हमला करने वाला ये जानवर बाघ था या तेंदुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। हालांकि वन परिक्षेत्राधिकारी राम औतार साहू के अनुसार जंगली जानवर तेंदुआ ने मासूम बालिका पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गयी।
0 टिप्पणियाँ