खबर का असर: लापरवाह पंचायत कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण,पीसीओ करेंगे जांच
(26 अप्रैल को इंडिया न्यूज24 में लगी थी खबर):
(रवि शुक्ला) मझौली।
विगत 23 अप्रैल दिन सुक्रवार को हमारे संवाददाता द्वारा फैल रहे संक्रमण के रोकथाम में पंचायती व्यवस्था एवं मजदूरों को काम दिलाने का जायजा मुख्यालय के समीप के ही ग्राम पंचायत पांड, पोड़ी, धनौली, खमचौरा, ठोंगा आदि का जायजा लिया गया । जहां काफी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का समावेश पाए जाने पर प्रमुखता से खबर प्रकाशन कर जनपद क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया । जिस को संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर प्रभारी मनरेगा अधिकारी एवं सचिव स्थापना प्रभारी द्वारा प्रकाशित खबर के आधार पर जनपद ग्रुप में लेख कर संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ में संबंधित पंचायत के पीसीओ को जांच कर एक दिवस के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा गया था अब देखना होगा जबकि बैठक में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया गया था कि फैल रहे संक्रमण की रोकथाम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह कार्यवाही कहां तक पहुंच पाती है फिर हाल जो कुछ भी हो पर खबर प्रकाशन एवं अधिकारियों के द्वारा की गई कार्यवाही से लापरवाह कर्मचारियों में खलबली मची हुई है जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि पंचायती व्यवस्था संक्रमण की रोकथाम एंव मजदूरों को काम देने की कवायत तेज होगी।
0 टिप्पणियाँ