कोरोना का कहर: विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, तीन दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है. मेवालाल चौधरी कोरोना संक्रमित थे और पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 3 दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. कोरोना से लड़ते हुए आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.बिहार की मौजूदा सरकार में एक दिन के लिए शिक्षा मंत्री रहे और वर्तमान तारापुर विधानसभा के विधायक मेवालाल चौधरी ने आज सुबह 4:30 बजे पटना के पारस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.
बताया गया कि JDU के तारापुर से विधायक बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का कोरोना से संक्रमित हो चुके थे, सांस लेने में उन्हें समस्या हो रही थी.आज सुबह 4:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
बिहार में कोरोना वायरस से 27 और की मौत, 8690 नए मामले आए सामने
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 324117 हो गयी .
0 टिप्पणियाँ