सीधी:आस्था पर कोरोना का कहर,जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों के पट हुए बंद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:आस्था पर कोरोना का कहर,जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों के पट हुए बंद



सीधी:आस्था पर कोरोना का कहर,जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों के पट हुए बंद



घोघरा एवं लौआ मंदिर के पट दोपहर बाद हो गए बंद 

बिना मास्क लगाने आने वाले भक्तों की वजह से हुई कार्यवाही

 सीधी।
कोरोना के जारी कहर के बीच नवरात्रि के प्रथम दिन ही जिले के दो प्रसिद्ध देवी मंदिरों में दोपहर बाद पूरे नवरात्रि तक के लिए पट बंद कर दिये गये हैं। बिना मास्क का उपयोग कर अधिकतर लोग देवी मंदिरों में दर्शन करने आए थे जिसे देखते हुए एसडीएम सिहावल द्वारा दो मंदिरों पर पूरे नवरात्रि तक पट बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी नवरात्रि के समय कोरोना की वजह से देवी मंदिर के पट बंद रहे थे, इस बार भी यही स्थितियां निर्मित हुई हैं। 

एसडीएम ने किया मंदिर का भ्रमण

सिहावल एसडीएम सुधीर बेग द्वारा घोघरा मंदिर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे। जिन्होने देखा कि घोघरा मंदिर में सोशल डिस्टेंस सहित बिना मास्क लगाए लोग मंदिर में प्रवेश कर रहे थे जिस वजह से पुजारी से बात करने के बाद मंदिर का पट बंद करा दिए हैं। वहीं लौआ मंदिर में भी तहसीलदार से बात कर वहां भी नवरात्रि तक भक्तों को जाने से वर्जित कर दिया गया है। 


जीवन से बड़ा कुछ नहीं है : एसडीएम

एसडीएम सिहावल सुधीर बेग ने कहा कि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है। हम तहसीलदार के साथ घोघरा मंदिर गए थे। दोपहर में देखा कि लोगों की काफी भीड़ थी जो कि बिना मास्क लगाए दर्शन करने आ रहे थे। लौआ मंदिर में भी तहसीलदार बहरी से बात कर बिना अनुमति के कारण मंदिर संचालित होने की वजह से भीड़भाड़ को देखते हुए पट बंद करा दिये हैं। एसडीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे पहली अपनी जिन्दगी को बचाना है। इसलिए हमने यह निर्णय लिया है।

अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के पट बंद होने के आसार

कल जिले के प्रसिद्ध घोघरा मंदिर एवं बहरी के समीपस्थ लौआ देवी मंदिर को पूरे नवरात्रि तक पट बंद कर दिए जाने के साथ-साथ जिले के अन्य मंदिरों में भी यही स्थितियां निर्मित होती देखी जा रही हैं। यदि भक्तगण बिना मास्क मंदिर में जाएंगे तो वहां भी पट बंद हो जाएंगे। फिलहाल दो मंदिरो में अब नवरात्रि तक लोगों को दर्शन नहीं मिल पाएगा।

घर में रहकर ही करें नवरात्रि में पूजापाठ : कलेक्टर

जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना का दूसरा चरण चरम पर है। ऐसी स्थिति में लोग घर में रहकर ही देवी माता की पूजा अर्चना करें। मंदिरों में जाने से कोरोना का कहर बरप सकता है इसलिए हमने तय किया है कि मंदिरों का पट बंद किया जाये। उन्होने कहा कि आज पहले दिन दो मंदिरो का पट बंद कराया गया है। बटौली मंदिर में भी पुजारी से बात कर पट बंद कराया जाएगा। उन्होने जनता से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में आस्था के साथ हम भी हैं लेकिन अपने एवं परिवार के सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है कि मंदिर जाने के वजाय घर में ही पूजा अर्चना की जाये। 


अब न जाएं मैहर, नहीं मिलेगा देवी का दर्शन

प्रसिद्ध देवी मंदिर मैहर में जो भी लोग जाना चाहते हैं, वाहन बुकिंग किये हों, वो अब सचेत हो जाएं क्योंकि वहां अब दर्शन नहीं मिल पाएगा। प्रशासन द्वारा आगामी 21 अप्रैल तक मैहर देवी मंदिर में पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। वहां जाने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश से पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। कोरोना को लेकर यह कार्यवाही प्रशासनिक अमले द्वारा की गई है। ऐसी स्थिति में मैहर जाने से लोग परहेज रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ