एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कुंवर अर्जुन सिंह की समाधि स्थल,साथियों के साथ अर्पित की श्रद्धांजलि
सीधी ।
सीधी के दौरे पर आये एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं आगर से निर्वाचित कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े आज कुंवर अर्जुन सिंह की समाधि स्थल राव सागर तालाब चुरहट पहुंचे। जहां उन्होंने कुंवर अर्जुन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले गरीबों के मसीहा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर अर्जुन सिंह का पूरा जीवन सर्वहारा वर्ग तथा दलितों शोषितो के उत्थान को समर्पित रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गरीबों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं बनाई तथा उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। उन्होंने ना केवल सीधी जिले के विकास के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने में रुचि दिखाई बल्कि उन्होंने पूरे प्रदेश में विकास के साथ ही रोजगार, कला, साहित्य और संस्कृति की बढ़ोतरी के लिए प्रयास किया। उन्होंने सांप्रदायिकता के साथ कभी भी समझौता नहीं किया चाहे उन्हें इसकी कितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी हो। कांग्रेस पार्टी में आज भी उनके सिद्धांतों के अनुरूप चलने वाले लोगों की कमी नहीं है और इन्हीं सिद्धांतों पर चलकर हम सब आने वाले कल में एक बेहतर मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे। युवा हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहे तथा सदैव युवाओं के उत्थान के लिए उन्होंने कार्य किया । उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े जिला इकाई सीधी के द्वारा आयोजित रोजगार दो या डिग्री लो आंदोलन का नेतृत्व करने गत दिवस सीधी मुख्यालय पहुंचे थे। इसअवसर पर प्रमुख कांग्रेस एवं युवा नेताओं में जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू,आई टी सेल जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,एनएसयूआई अध्यक्ष दीपक मिश्रा,पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष उत्सव सिंह टिंकू,रोहित मिश्रा,आईटी सेल प्रदेश सचिव अरूण सिंह,एनएसयूआई प्रदेश सचिव विनय सिंह,राजेश पटेल,एनएसयूआई सौरभ सिंह,आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ