विधायक के इशारे पर आदिवासियों के आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर -प्रदीप सिंह दीपू
सीधी।
जनपद पंचायत मझौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेबुहा के दुर्जन टोला में प्रशासन द्वारा दमनात्मक एवं अमानवीय कार्यवाही करते हुए कई पुस्तों से आबाद गरीब आदिवासियों के घरों को जेसीबी मशीन से तोड़ने दमनकारी कार्यवाही की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा करते हुए इसके लिए प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम को भी जिम्मेदार ठहराया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी प्रतिक्रिया में कहा है कि क्षेत्रीय विधायक कुमार सिंह टेकाम के इशारे पर लगातार आदिवासियों के घरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नेबुहा दुर्जन टोला की घटना कोई पहली एवं नई घटना नहीं है। इसके पूर्व भी प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं विधायक के इशारे पर कई बार गरीब आदिवासियों का आशियाना उजाड़ा जा चुका है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बात तो गरीबों आदिवासियों एवं किसानों की करती है लेकिन काम उद्योगपतियों के लिए करती है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नेबूहा के दुर्जन टोला में जिन आदिवासियों का घर उजाड़ा गया है उसमें कई दिव्यांग भी थे, जिनमें बैगा जनजाति जो राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित की गई है उस जनजाति का भी घर उजाड़ कर भाजपा ने अपने आदिवासी विरोधी क्रूर चेहरे को उजागर किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों को घर बनाने के लिए पट्टा देकर उन्हें भूमि का मालिक बनाती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों का घर उजाड़ कर उनकी जमीन उद्योगपतियों को बेचकर उन्हें बेघर करके दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि एक उद्योगपति को जिसका मैनेजर स्थानीय भाजपा का एक नेता है उसे उद्योग लगाने के लिए क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन द्वारा गरीब आदिवासियों एवं उनके बीवी बच्चों को जबरदस्ती घरों से निकाल कर घरों पर जेसीबी मशीन चलवा कर तहस-नहस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बर्बर कार्यवाही के लिए प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी जिम्मेदार हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस दमनकारी कार्यवाही के लिए दोषियों को जहां एक तरफ कड़ा से कड़ा दंड दिया जाए वही पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा एवं पुनर्वास की समुचित व्यवस्था तत्काल की जाय।
0 टिप्पणियाँ