पुलिस के हत्थे चढ़े ऑनलाइन सटोरिये, 9 लाख नकद , 8 मोबाइल सहित, 6 एटीएम कार्ड जब्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस के हत्थे चढ़े ऑनलाइन सटोरिये, 9 लाख नकद , 8 मोबाइल सहित, 6 एटीएम कार्ड जब्त



पुलिस के हत्थे चढ़े ऑनलाइन  सटोरिये, 9 लाख नकद , 8 मोबाइल सहित, 6 एटीएम कार्ड जब्त


भोपाल ।
 पर्चियों से सट्टा बुक करने में धरे गए शातिर सटोरिये ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर सट्टा का ऑनलाइन नेटवर्क तैयार कर लिया। दोनों हार-जीत के खेल में 30 हजार रुपये रोज का मुनाफा कमा रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े नौ लाख रुपये, आठ मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने बताया कि मुखबिर से पता चला था कि शहर में दो लोग ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी गई। जहां पर वे अपने-अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन वेबसाइट सट्टा मटका डॉट प्ले डॉट इन, सट्टा मटका डॉट मोबी डॉट काम के जरिए सट्टा बुक कर रहे थे। आरोपित शून्य से लेकर नौ तक के अंकों पर सट्टा ले रहे थे। आरोपितों की पहचान अब्दुल इफ्तिकार पुत्र अब्दुल कादिर (27) निवासी बिलाल कॉलोनी निशातपुरा, सऊद खान पुत्र अब्दुल मायूद खान (19) निवासी अमन मस्जिद के पास ऐशबाग के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित आपस में रिश्ते के भाई लगते हैं। आरोपित अब्दुल इफ्तिकार 2016 में सट्टा पर्ची के साथ जहांगीराबाद थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सट्टा पर्ची की बुकिंग में पकड़े जाने के बाद उसके दिमाग में ऑनलाइन सट्टा खिलाने की योजना आई। इसके लिए उसने दो ऑनलाइन वेबसाइट तैयार करवाई थीं। इन वेबसाइट्स का इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार करवाया। इसके बाद लोग वेबसाइट से जुड़कर सट्टे के दांव लगाने लगे थे। सुबह सट्टा बुक किया जाता था, जबकि शाम को सट्टे का नतीजा आता था। हार-जीत की राशि के लिए उन्होंने छह लोगों के बैंक खातों के एटीएम ले रखे थे। इसी में फोन पे या गूगल पे के माध्यम से लेन-देन किया जाता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ