80 वर्षीय वृध्द की हुई हत्या ,घटनास्थल मौके पर पहुंची कुसमी पुलिस
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौहाल ग्राम में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है जहां बीती रात्रि 80 वर्षीय वृद्ध छोटन यादव की धारदार हथियार से हत्या की गई है वृध्द की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा कुसमी पुलिस को दी गयी घटना की जानकारी मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी पुलिस बल के एस आई एम एल रावत ,रजनीश बघेल एवम अन्य पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके है घटना कैसे और क्यो किस कारण से किया गया कुसमी पुलिस सुबह से ही पूरे मामले की विवेचना करने मे जुटी हुई है वहीं सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मृतक के परिवार से ही हो सकता है फिलहाल यह तो जांच का विषय है पूरे मामले की जांच और पुलिस विवेचना के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा की आखिर इतनी बड़ी घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है 80 वर्षीय वयो वृध्द की हत्या करने के पीछे हत्यारे की क्या मंशा और क्या वजह थी ।
0 टिप्पणियाँ