सड़क पर उतरा प्रशासन नगर में पसरा सन्नाटा,पूरे 60 घण्टे रहेगा संक्रमण का साया, सोमवार को खुलेंगे दुकाने

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क पर उतरा प्रशासन नगर में पसरा सन्नाटा,पूरे 60 घण्टे रहेगा संक्रमण का साया, सोमवार को खुलेंगे दुकाने



सड़क पर उतरा प्रशासन नगर में पसरा सन्नाटा,पूरे 60 घण्टे रहेगा संक्रमण का साया, सोमवार को खुलेंगे दुकाने



 मझौली।
 कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विगत दिवस राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन किए जाने का फरमान जारी किया गया था जिसके तहत जिला मजिस्ट्रेट सीधी रविंद्र कुमार द्वारा नगरी क्षेत्र में कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शुक्रवार शाम 6:बजे से सोमवार सुबह 6बजे तक पूर्ण लॉकडाउन के साथ शासकीय कार्यालयों में शनिवार और रविवार अवकाश घोषित किया गया है ।जिसके तहत मझौली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सुबह से ही प्रशासनिक अमला सख्ती बरतते हुए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उत्तर बिना मास के चलने वाले लापरवाहो पर चलानी कार्यवाही की गई। वही नगर प्रशासन द्वारा एलाउंसमेंट के माध्यम से नगर क्षेत्र में लॉकडाउन नियमों की विधिवत जानकारी उपलब्ध कराई गई। शाम ढलते ही पुलिस प्रशासन पुलिस  बल के साथ लॉकडाउन समय से 1 घंटे पूर्व सड़क पर उतर एलाउंसमेंट के माध्यम से नगर भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित करते दिखी वही शाम ढलते ही खंड एवं नगर प्रशासन भी सड़क पर उतर नगर भ्रमण कर नगर वासियों एवं दुकानदारों को लॉकडाउन नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने की समझाइश दी गई। किंतु वर्षों से संक्रमण काल का दंश झेल रहे व्यापारी व नगर वासी निर्भीकता स्वरूप प्रशासन  के निकल जाने के बाद बिना मास्क के घूमते फिरते देखे गए अब देखना होगा कि इस 60 घंटे के लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन कहां तक सफल हो पाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ