कोरोना संक्रमण से बचने हेतु अनुकूल व्यवहार तथा टीकाकरण जरूरी हैः कलेक्टर श्री चौधरी,45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों से टीका लगवाने की अपील
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में विगत दिनों से हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचने हेतु अनुकूल व्यवहार तथा टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले की जनता को संक्रमण से बचाने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिससे जिले के निवासी स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिले में जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं वे सभी 14 दिनों तक आईसोलेट रहें तथा कोई लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी फीवर क्लीनिक में जाकर परीक्षण करायें। साथ ही जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये जा रहे हैं उनके परिवारजन भी 14 दिनों तक आईसोलेट रहें और शासन का सहयोग करें। संक्रमण से बचने हेतु सभी लोग कोविड अनुकूल व्यवहार करें तथा पात्रतानुसार शीघ्र टीका लगवायें।
श्री चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए वर्तमान परिस्थितियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही की जा रही है । इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अनुभाग में रोको-टोको अभियान को चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिये जागरूक करें एवं बिना मास्क लगाये लोगों को समझाईश देकर मास्क लगाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिले में बस स्टेशनों पर व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने, बाहर से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हाकन करने, पहचान करने हेतु जिले के आगमन मार्ग पर चैक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। इन चैक पोस्टों में संबंधित अधिकारियों द्वारा लोगों की टेस्टिंग तथा स्क्रीनिंग की जा रही है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 47791 लोगों को फर्स्ट डोज तथा 6600 से अधिक लोगों को सेकंड डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने अपील की है कि आगामी दिनों में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं और सावधान रहते हुए दैनिक कार्यों को करे।
0 टिप्पणियाँ