सीधी: डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की हो रही थी मॉग ,रिश्वत के इंतजार में वर्षों से खप रहा वाहन 407,कठघरे में विभाग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की हो रही थी मॉग ,रिश्वत के इंतजार में वर्षों से खप रहा वाहन 407,कठघरे में विभाग



सीधी: डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की हो रही थी मॉग ,रिश्वत के इंतजार में वर्षों से खप रहा वाहन 407,कठघरे में विभाग



(रवि शुक्ला)सीधी/मझौली। 

मामला संजय टाइगर रिजर्व सीधी के बफर जोन ब्यौहारी वृत्र मझौली का है । जहां बफर जोन ब्यौहारी के परिक्षेत्र अधिकारी तरुण अनानिया द्वारा तहसीलदार मझौली के परमिशन पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के यहां रेता गिराने गए 407 वाहन जिसका नम्बर एमपी 66 जी 0785 है को बफर जोन क्षेत्र बताते हुए राजस्व एरिया से 27 मई 2020 को सुबह 10 से 11 बजे के बीच लॉकर मझौली थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा लिया गया था ।जिस पर बरसों बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई । तथा बिना कार्यवाही के  वाहन  थाना परिसर में  खड़ा  अपना अस्तित्व  खत्म कर रहा है ।वहीं वाहन मालिक का कहना है कि मुझसे पहले तो डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई किंतु मुझे पता चल गया कि मेरा वाहन बफर जोन क्षेत्र में नहीं है इसलिए मैं पैसा देना उचित नहीं समझा और आरो बफर जोन ब्यौहारी से कहने लगा की मेरा वाहन राजस्व एरिया में था और मुझे तहसीलदार से परमिशन है तब उनके द्वारा कहा गया कि आप एक सहमतपत्र दे दो की यदि मेरा वाहन बफर जोन में होना पाया जाता है तो मैं जुर्माने की राशि भर दूंगा ।ड्राइवर से मुलाकात ना होने के कारण मैंने सहमत पत्र दे दिया लेकिन संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा मुझे आज से कल कहते हुए बरसों बिता दिया गया और आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे मेरा बहन खड़े-खड़े जर्जर हो रहा है तथा में मासिक किस्त ₹17500 भी नहीं दे पा रहा हूं इसके पूर्व के सहायक संचालक तिवारी जी को भी आवेदन पत्र सौंपा गया था किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई अब नए सहायक संचालक आए हैं जिनके पास आवेदन पत्र सौप समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग किया हूं। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी।


क्या है पूरा मामला:-


जांच के लिए सौपे गए आवेदन पत्र एवं वाहन मालिक के बयान के अनुसार 27 मई 2020 को तहसीलदार मझौली के अनुमति पर पडवारी नाले राजस्व एरिया से ग्राम पंचायत बोदारी टोला में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास मे बालू गिराने गया हुआ था सुबह लगभग 10 से 11बजे के बीच नाले में रेता भरने जा रहा था तभी पीछे से अधिकारियों की गाड़ी आते देख ड्राइवर इसलिए भाग खड़ा हुआ क्योंकि वह परमिशन का कागज नहीं ले गया था जिसे आर ओ बफर जोन द्वारा आपने ड्राइवर से चलवा कर वाहन को मझौली थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया। क्योंकि ड्राइवर से मेरी मुलाकात ना होने से संदेह प्रद होने के कारण मैं भी आर ओ के कहने पर 28 मई 2020 को एक सहमत पत्र दे दिया की अगर बफर क्षेत्र जोन फसता है तो मैं जुर्माना अदा कर दूंगा क्योंकि खाली वाहन होना पाया गया है। जब मेरे द्वारा क्षेत्र में जाकर जानकारी ली गई तो पाया गया कि जहां से खाली वाहन 407 जिसका नंबर एमपी 66 जी 0785 बफर जोन टीम द्वारा ले जाया गया है राजस्व एरिया में आता है तब मेरे द्वारा रेंजर से मुलाकात की गई तो रेंजर द्वारा बोला गया कि कार्यवाही जारी है वाहन छूट जाएगा डिप्टी रेंजर बर्मा से संपर्क कर लो जब उनके पास संपर्क किया गया तो बोले की डेढ़ लाख रुपए दे दो छूट जाएगा मैं गरीब आदमी हूं रुपए नहीं दे पाया और सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी तिवारी जी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दीया उनके द्वारा भी बोला गया कि कार्यवाही उपरांत वाहन छोड़ा जाएगा। जब वर्षों बीतने को है और कोई कार्यवाही नहीं की गई तब मैं 4 जनवरी 2021 को सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व को आवेदन पत्र सौंपा था किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके पश्चात नवीन पदस्थापना पर आए सहायक संचालक को 31 मार्च 2021 को आवेदन पत्र सौप समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।


आर ओ के बचाओ में जुटे विभागीय अधिकारी:-

यदि संपूर्ण मामलों पर गौर किया जाए तो इस समय पूर्व के जांचकर्ताओं एवं वर्तमान सहायक संचालक को छोड़ दिया जाए तो पूर्व सहायक संचालक एवं डिप्टी रेंजर कंप्यूटर ऑपरेटर  एवं सहायक संचालक के बाबू आर ओ बफर जोन ब्यौहारी के बचाव में जुटे हुए हैं। घटना की जानकारी मीडिया को लगने पर जब मीडिया की टीम बफर जोन ब्यौहारी संजय टाइगर रिजर्व सीधी के ऑफिस आर ओ का बयान लेने पहुंची तो 3 घंटे इंतजार करवाने के बाद आए परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा झूठ का सहारा लेते हुए बोला गया कि मैं पूर्व के सहायक संचालक को फाइल कार्यवाही के लिए सौंप दिया हूं । मीडिया की टीम जब सहायक संचालक की ऑफिस मझौली में आकर पदस्थ बाबू से जानकारी चाहिए तो बाबू द्वारा बताया गया कि फाइल अभी तक आई ही नहीं ना आवक जावक में है ना चार्जर लिस्ट में किंतु 5 अप्रैल सोमवार को पता चला कि फाइल 1 अप्रैल को सहायक संचालक ऑफिस में जमा है जिसकी जानकारी मीडिया को हुई तो मीडिया द्वारा सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी से पूछे जाने पर बताया गया कि 1 अप्रैल को फाइल परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा कार्यालय में जमा किया गया है वाहन मालिक द्वारा आवेदन भी दिया गया है जिसकी जांच करा कर समुचित कार्यवाही की जाएगी जब मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि आपके विभागीय कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन में भी राजस्व क्षेत्र से 407 खाली वाहन उठाना बताया गया है तथा कार्यालय में पदस्थ बाबू 3 अप्रैल को मीडिया के बयान में बताया कि फाइल नहीं है तो 1 अप्रैल को फाइल कैसे आ गई इस संबंध में सहायक संचालक द्वारा कहा गया कि मैं अभी आया हूं संपूर्ण जानकारी के साथ जांच कार्यवाही की जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनन कार्यवाही किया जाएगा।

*इनका कहना है::-

1--मैंने अपने तरफ से कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु फाइल सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी को सौंप दिया हूं अभी नए सहायक संचालक आ गए हो सकता हो जानकारी ना हो।

तरुण अनानिया 
आर ओ संजय टाइगर रिजर्व बफर जोन ब्यौहारी।

2---मैं अभी तत्यकाल में ज्वाइन किया हूं हमें अभी अच्छे से जानकारी नहीं है आप लोगों के माध्यम से जानकारी मिल रही है जिसकी विधिवत जांच करा कर दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर बुलाया जाएगा और दोनो पक्षो को सुना जाएगा साथ ही संपूर्ण गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी।

हरिओम 
सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ