कुसमी में घट रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या,4 दिन में मिले थे 114,अब 6 दिन में मिले 15 मरीज,जिनमे 6 प्रवासी शामिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी में घट रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या,4 दिन में मिले थे 114,अब 6 दिन में मिले 15 मरीज,जिनमे 6 प्रवासी शामिल



कुसमी में घट रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या,4 दिन में मिले थे 114,अब 6 दिन में मिले 15 मरीज,जिनमे 6 प्रवासी शामिल

एस डी एम ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी तहसीलदार ,थाना प्रभारी की पहल से कोरोना एक्टिव केस में आई कमी 

(संतोष तिवारी)सीधी
जिले के कुसमी वनांचल में कुसमी प्रशासन के खण्ड अधिकारी एस डी एम, तहसीलदार,मुख्यकार्यपालन अधिकारी,थाना प्रभारी,महिला बाल विकास अधिकारी की मेहनत अब रंग ला रही है जिससे कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है पूर्व में 15 दिन पहले 4 दिनों तक लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कोरोना विस्फोट हुआ था जहां अलग अलग 2-2 दिनों में एक साथ 114 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे लेकिन अब यहां के प्रशासनिक अमले की विशेष पहल एवम जागरूकता के बाद बीते 6 दिनों के भीतर महज 15 मरीज ही मिले हैं कुसमी के एस डी एम आर के सिन्हा द्वारा खुद जहाँ कोरोना कर्फ्यू को लेकर बाजार बंद कराने से लेकर कुसमी नवीन अस्पताल को बनाये गए  कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवम जायजा लेकर कोरोनटाइन सेंटर में डॉक्टरो के सहयोग से कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए चिकित्सीय व्यवस्था को मजबूत बनाया बल्कि बढ़ते कोरोना संक्रमण 
पर लगाम भी लगाने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं वहीं कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी लोगो को कोरोना वायरस से बचाने को लेकर काफी सजग दिख रहे हैं जो सुबह से लेकर शाम तक तपती दुपहरी में न केवल वनांचल के दूरस्थ गाँव गाँव तक पहुँचकर ,कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाने,कोरोना से बचने जागरूकता लाने लोगो को मुँह में मास्क लगाने मास्क ,सेनेटाइजर बांट रहे हैं समझाइस दे रहे हैं बल्कि पँचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत के भीतर रह रहे लोगो को महामारी से बचाने कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने मुनादी कराने ,दीवाल लेखन कराने अन्य माध्यमो से जागरूकता लाने दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसका अंक्षरसः  पंचायत प्रतिनिधि जिम्मेवारी के साथ पालन भी कर रहे हैं ऐसे में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।कुसमी तहसील के  तहसीलदार संजय मेश्राम भी राजस्व अमले के साथ डाक्टरो संग लगातार हर दिन गाँव गाँव तक पहुँचकर कोरोना से बचाने लक्षण वाले मरीजों की जांच करवाकर आवश्यक दवा उपलब्ध कराकर होम कोरोनटाइन कर कोरोना महामारी को फैलने से रोक रहे हैं।वहीं महिला बाल विकास कुसमी की परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई भी कोविड -19संक्रमण को लेकर काफी चौकन्ना हैं जो कुसमी ब्लॉक के सेक्टर पर्यवेक्षक आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ,आशा सहयोगनी के माध्यम से चित्रकारी ,कलाकृतियों के माध्यम से न केवल जागरूक कर रहीं हैं बल्कि भृमण के माध्यम से गाँव गाँव पहुँचकर कोरोना से बचने लोगों को जागरूक कर रहीं हैं कुसमी की पुलिस प्रशासन भी कोरोना महामारी को लेकर काफी अलर्ट है कोई भी तफरी न करे देश भक्ति ,जन सेवा की राह पर चलते हुए कुसमी के थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी के नृतत्व में पुलिस के जवान सुबह से लेकर शाम तक गश्ती करते देखे जा रहे हैं वहीं थाना प्रभारी श्री द्विवेदी भी घूम घूमकर अपनी नजर बनाए हुए हैं जिससे कुसमी की  पुलिसिया कानून व्यवस्था काफी मजबूत है ।

अब तक 600 लोगों की जांच,127 संक्रमित,25 हुए स्वस्थ्य---

कुसमी में अब तक कुल 600 से ज्यादा लोगो की कोरोना जांच हुई जिसमे कुल 127 लोग संक्रमित मिले जिनमे अब तक 25 मरीज पूर्ण रूप से  ठीक हो चुके हैं जिससे अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 102 हो गयी है जिनमे 6 प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं एम ओ डॉ सी पी द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को होम आइसलोशन कर उपचार हेतु दवाईयों का किट उपलब्ध कराया जा रहा है डॉ द्विवेदी का मानना है कि बीते 5 से 6 दिनों के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी हुई है आने वाले दिनों में परिणाम अच्छा रहेगा लेकिन लोगों को हमेशा मुँह में मास्क लगाना होगा,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, सेनेटाइजर एवम साबुन से हाँथ को दिन में 3 से 4 बार अच्छी तरह से  धोते रहें ,सर्दी जुखाम,खांसी,बुखार के लक्षण होने पर जांच आवश्यक रूप से कराएं ।-


पूरे कुसमी में हो  रहा कोरोना कर्फ्यू का पालन------

पूरे कुसमी ब्लॉक में मुख्यालय कुसमीसमेत,टमसार,भुईमाण,पोंड़ी(वस्तुआ),भदौरा गोतरा,कमछ आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान वाले जगहों में पूरी तरह से यहां के व्यापारी कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए अपनी -अपनी दुकानो प्रतिष्ठानो को बन्द कर शासन प्रशासन के आदेश एवम गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं जहाँ पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ