सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही:मोटरसाइकिल गिरोह सहित 11वाइक जप्त
सीधी ।
स्थानीय थाना क्षेत्रों सिटी कोतवाली जमोड़ी थाना क्षेत्र के बाजार व घरों के पास खड़ी मोटरसाइकिल ओ को पर कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कोतवाली पुलिस ने किया है आरोपियों के पास से 11 मोटरसाइकिलें जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। शहर में बाइक चोर गिरोह बीते कई महीनों से सक्रिय था पलक झपकते ही खड़ी मोटरसाइकिल ओ को पार करके कम दामों में बेच रहे थे हाल ही में आरोपियों ने सिंगरौली जिले के लोगों को मोटरसाइकिलें बेची थी जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी तो इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को लेकर उनके निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवम् थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने थाना कोतवाली तथा आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुई विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य आरोपी विनय सिंह चंदेल उर्फ मंजू पिता राजू सिंह चंदेल उम्र 21 वर्ष निवासी गोपाल दास मंदिर थाना जमोडी तथा अमन उर्फ पियूष पिता सुरेश केवट ने मोटरसाइकिल चोरी करके ग्राम रमडिहा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली के विवेक सिंह चौहान उर्फ शुभम सिंह तथा विकास सिंह चौहान को तीन मोटरसाइकिल बेच दिए थे। जिस पर बिना दस्तावेज के मोटरसाइकिल खरीदी करने के कारण उक्त दोनों आरोपियों को भी हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा चोरी की 03 नग मोटरसाइकिल जप्त की गई । उक्त समस्त आरोपियों को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय से आदेश प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उक्त चारों अपराधियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में कुल 6 अपराध धारा 379 आइपीसी के पंजीबद्ध किए गए हैं । तथा थाना जमोडी में एक अपराध धारा 379 आइपीसी का एवम् थाना कमर्जी में एक अपराध धारा 379 आइपीसी का पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार , उप निरीक्षक पवन सिंह, उप निरीक्षक राकेश राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक तिलक राज सेंगर , आरक्षक आजाद खान तथा सुनील बागरी , बालेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ