सीधी:अंतर्राष्ट्रीय महाउर कला महोत्सव का हुआ समापन:11 दिवसीय महाउर महोत्सव अंतर्गत इन्द्रवती लोककला ग्राम बकवा में सम्पन्न हुआ फाग महोत्सव
सीधी।
11 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महाउर कला महोत्सव 2021 के अंतिम पड़ाव के अंतिम दिवस इन्द्रवती लोककला ग्राम बकवा में भारी मात्रा में कलाकार एवं कला प्रेमी एकत्रित होकर फाग महोत्सव का आनंद उठाया।
सर्वप्रथम नीरज कुंदेर ने महोत्सव की संक्षिप्त जानकारी दी तदुपरांत स्थानीय लोक कलाकारों ने लाल बहादुर घासी के संयोजन में फाग गायन एवं गुदुम्ब बाजा लोकनृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया।
देश भर से आए रंग प्रशिक्षुओं ने किया नृत्य
जहां एक तरफ बकवा के लोक कलाकारों ने अपनी कलाओं की प्रस्तुति दिया वहीं दूसरी तरफ देश भर से आए रंग प्रशिक्षुओं ने गुदुम्ब बाजा लोकनृत्य के साथ खूब नाचा। इस प्रकार लोककला ग्राम बकवा में फाग गायन एवं गुदुम्ब बाजा लोकनृत्य का कार्यक्रम संपन्न हुआ।11दिवसीय महोत्सव का संचालन नीरज कुंदेर एवं निर्देशन रोशनी प्रसाद मिश्र कर रहे थे। इन 11 दिनों में कई गाँव के कलाकार,सुधी दर्शक एवं कला प्रेमी शामिल हुए और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।आयोजन समिति से प्रजीत साकेत,रजनीश जायसवाल,सागर भड़गर, राहुल सोनवड़े, अनिल डेहरिया, सोनिया जयकिशन, आकाश कुमार,सुयश पाण्डेय, सचिन श्रीवास्तव, आयुष भाल, शिवानी माचवे, शालिनी त्रिपाठी, गौरव तिवारी,विशाल ठाकुर उपस्थित रहे तो दर्शक दीर्घा में बतौर अतिथि धनेश गौतम व विनोद पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इंद्रवती नाट्य समिति 'सीधी रंगमंच' ने आर्ट ऑन क्लिक के प्रायोजन, एक्सट्रीम आर्ट एंड एजुकेशनल सोसायटी के प्रबंधन एवं रंगपटल परफार्मिंग आर्ट सोसायटी के संयोजन में 11 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महाउर कला महोत्सव का आयोजन किया है।महोत्सव में विशेष सहयोग-वैष्णवी गार्डेन,टाटा कॉलेज, अक्षत रेसीडेंसी, मधुसूदन पैलेस, सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल,इंद्रशरण सिंह,डॉ.अनूप मिश्र,आर.बी.सिंह,रूप श्रृंगार,रामा हार्डवेयर, पवित्र हार्डवेयर,लकी कम्प्यूटर, अनिल ट्रेडर्स, ट्रांसफ्रेम का रहा।
0 टिप्पणियाँ