11 से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण को महोत्सव के रुप मानने सी ई ओ ने दिए निर्देश
द्विवेदी की अपील ,प्रत्येक ग्राम पंचायतो के 45 पार 1 भी व्यक्ति नही छूटने चाहिए
(संतोष तिवारी)कुसमी
भारत सरकार एवम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के खिलाफ़ टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के लिए सरकारी और निजी कार्य स्थलों में टीका अनुमति दे दी गयी है जहां 11 अप्रैल रविवार से 14 अप्रैल बुधवार तक कैम्प लगाकर 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा कलेक्टर सीधी के निर्देशन में कुसमी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने टीकाकरण को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं ,समुदायों के अध्यक्षो,स्वयमसेवी संस्थानों ,जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं,प्रस्फुटन समिति के सदस्यों से मिलकर रविवार 11 अप्रैल से लेकर बुधवार 14 अप्रैल तक पूरे कुसमी ब्लॉक में 45 वर्ष से ऊपर छूटे हुए लोगो का कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु सहयोग करने अपील की गई वहीं मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने सभी 42 ग्राम पंचायतों के सचिवो रोजगार सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोविड -19 टीकाकरण को महोत्सव के रूप में मनाते हुए शत प्रतिशत लोगों को आवश्यक रूप से टीका लगाए जाना चाहिए 1 भी व्यक्ति नही छूटने चाहिए जन-जन तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव का संदेश पहुँचे इसके लिए शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसमी श्री द्विवेदी भुईमाण से लेकर कुसमी टमसार,गोतरा लुरुघुटी पोंड़ी क्षेत्रों तक पहुँचकर जहाँ वैक्सीनेशन वाले जगहों का जायजा लिया वहीँ लोगो से मिलकर टीकाकरण महोत्सव का संदेश भी पहुँचाया माना जाता है कि मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिस किसी कार्यक्रम या आयोजनों में अगर आगे आ जाते हैं वो कार्यक्रम ऐतहासिक हो जाता है पूरे कुसमी ब्लॉक में महोत्सव में लगभग 700 लोगों को टीका लगाने का लछ्य दिया गया है लछ्य को पूर्ण करने हेतु सी ई ओ से लेकर अन्य विभाग के विभागीय अमला सेक्टर तक पहुँच रहे हैं।
4361 लोगों को लग चुका टीका,7 सेंटरो में मनेगा टीकाकरण महोत्सव-------
पूरे कुसमी ब्लॉक में शुक्रवार 9 अप्रैल तक कुल 4361 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं आज भी टीके लगाये गए हैं और कल रविवार से लेकर बुधवार तक लगातार सभी 7 सेंटरों जिनमे कुसमी,भुईमाण ,सेमरा,टमसार,गोतरा,पोंड़ी,लुरुघटी में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा जिससे यहाँ आंकड़ा और ज्यादा जा सकता है।
जनपद सी ई ओ की महत्वपूर्ण भूमिका- ------
कोविड-19 टीकाकरण कार्य मे कुसमी जनपद पँचायत के सी ई ओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके निर्देशन में पंचायत सचिव से लेकर रोजगार सहायक तक टीकाकरण कार्य मे अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किये है जिनकी ही बदौलत से आंकड़ा 4 हजार के पार पहुँच सका चूंकि शुरुआत में अपने स्तर से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीका करण के लिए गाँव गाँव घूमते ही रह गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नही था न ही टीका लगवाने कोई आगे आ रहा था जिसके बाद कुसमी मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने खुद ग्रामवासियों से मिलकर समझाइस के साथ अपील किये जिसके बाद लोगो में जागरूकता दिखी और कोविड-19 का टीका लगवाया आज शनिवार को सी ई ओ द्वारा पोंड़ी और लुरुघटी,ददरी सेंटरों एवम उनके आसपास के गाँव पहुँचकर कोविड-19 टीका लगाने आगाह किया गया जिसके बाद इतने लोग इकट्ठा हुए की इन दोनों सेक्टरों में वैक्सीन ही खत्म हो गयी।
0 टिप्पणियाँ