दिन दहाड़े युवती से 1 लाख 10 हजार की लूट,युवक पर चाकू से हमला,रीवा रेफर
कियोस्क संचालक ही दिया लूट को अंजाम।
घायल युवक का रीवा में जारी है उपचार।
मझौली । घटना मझौली थाना अंतर्गत ग्राम अमेढ़ीया की है जहां विगत दिवस आपने गांव के ही एक युवक के साथ पैसे निकालकर घर जा रही युवती से मात्र घर से 200 किलोमीटर दूरी पर चाकू की नोक पर एक लाख दस हजार रुपए लूट अपराधी भाग खड़े हुए। किंतु पुलिस एवं युवक-युवती के सक्रियता व तत्यपर्यता से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल दिन सोमवार को चंद्रकली पति विजय लोनी उम्र 34 वर्ष साकिम अमेढ़ीया थाना मझौली इलाहाबाद बैंक शाखा मझौली से मगरा के विस्थापन का पैसा निकालने गई जहां पर युक्ति द्वारा तीन ड्रावल भरे गए एक 3 लाख का एक दो लाख एक डेढ़ लाख का किंतु क्रमशः ड्रावल वापिस होते गए अंत में एक लाख रुपए निकालने के बाद एक किओस्क संचालक के यहां से दस हजार रुपए निकालने पहुंची जहां कियोस्क संचालक की नजर आधार कार्ड निकालते समय झोले में रखें रुपयों में पड़ गई और वह इधर उधर करने लगा युवती पैसा निकालने के बाद उसकी नजर को भागते हुए जल्दी से साथ में गए राजेंद्र यादव के साथ साइकिल में बैठ कर घर चल दी जिसके पीछे कियोस्क संचालक शुभम उर्फ गीतांजय पिता राघव गुप्ता उम्र 24 वर्ष आपने भाई शिवम उर्फ शिवांजय पिता राघव गुप्ता जो दोनो सगे भाई है मझौली वार्ड क्रमांक 10 में निवासरत है जहां पर किओस्क संचालित कर रखे हैं साथ मोटर सायकिल से पीछे लग गए जो बाटा पहाड़ी के उत्तर साइड कैलाश लोनी के घर के पास आम के पेड वाली मेढ़ में सुनसान जगह देखकर झपट पड़े जिसको देख युवती साइकल से कूद पैसे लेकर गेहूं की खेत के तरफ से भागने लगी तो गाड़ी से उतर शुभम गुप्ता युवती पर झपट युवती को गिरा दिया व चाकू की नोक पर झोले में रखें रुपए एवं कागजात झोले सहित छीन लिया जिसे देख सायकल चला रहा युवक सायकल छोड़ लूट को वर्दात दे रहे युवक पर झपट पड़ा तथा उसके मुंह में बंधी तोलिया छोड़ने में सफल रहा जिससे पहचान लेने पर लुटेरे द्वारा राजेंद्र यादव के सीने में चाकू से वार कर दिया जिससे वह वहीं गिर पड़ा तथा दोनों लुटेरे भाग खड़े हुए युवती और युवक हल्ला मचाते हुए उनके पीछे लग गए किंतु कुछ दूर जा युवक राजेन्द्र यादव घायल होकर गिर पड़ा युवती हल्ला मचाते हुए थाने जा पहुंची और पूरी घटना की जानकारी थाने में दी जिसको संज्ञान में लेते हुए मझौली थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के निर्देश पर मझौली पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच युवक को हॉस्पिटल पहुंचाते हुए शुभम गुप्ता को पुलिस कस्टडी में ले लिया। तथा पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले को सूचित करते हुए उनके निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मझौली आर के शुक्ला के मार्गदर्शन में छानबीन की गई । जांच पड़ताल में पुलिस को रुपए के साथ आरोपियों के पास से अपराध के पुख्ता आधार हाथ लगे। जिसके आधार पर मझौली थाने के क्रमांक 350/21 धारा 394 आई पी सी के तहत आरोपी शिवम उर्फ सिवाजय गुप्ता उम्र 26 वर्ष शुभम उर्फ गीतांजय गुप्ता उम्र 24 वर्ष पिता राघव गुप्ता निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 10 को गिरफ्तार का 6 अप्रैल दिन मंगलवार को सिविल न्यायालय मझौली में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वही अपराधियों के हमले का शिकार हुए राजेंद्र यादव का उपचार रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में जारी है जो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। युवती द्वारा मीडिया को यह भी बताया गया कि कियोस्क संचालक शुभम गुप्ता द्वारा तीन लाख रुपए उधारी के तौर पर मांगा जा रहा था जिसे मैं साफ तौर पर इंकार कर दी थी। उसने बताया कि झोले में हमारा आधार कार्ड, पैन कार्ड , पासबुक, एवं तीन ड्रावल जिसमे 3 लाख, 2 लाख, 1.5लाख भरे गए थे जिसे वापस किया गया था उसी में डाले थे साथ ही राजेंद्र यादव का पासबुक एवं आधार कार्ड भी उसी में डाला गया था। अब देखना यह होगा कि जिस पुलिस की सूझ बूझ और सक्रियता से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं वह पीड़ित के रुपए एवं रिकॉर्ड उसको उपलब्ध करा पाती है या नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्त रुपए एवं रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लग चुके हैं लेकिन इसकी पुष्टि आधिकारिक द्वारा आना खबर लिखे जाने तक शेष है।
0 टिप्पणियाँ