सीधी:कलेक्ट्रेट का फर्जी स्टेनो बनकर पैसा ऐंठने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी।
अपर कलेक्टर का स्टेनो बनकर आम जनता से पैसा ऐंठने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी मुकेश द्विवेदी के पास है अपर कलेक्टर के तीन फर्जी सील मुहर ही जप्त की गयी है।
ये था पूरा मामला:-
पीड़ित रामकुमार प्रजापति निवासी गोपाल दास मंदिर जिला सीधी ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट लिखायी थी कि मुकेश द्विवेदी नाम का व्यक्ति अपने आपको अपर कलेक्टर का स्टेनो बताकर उसके भाई को प्रधानमंत्री आवास का पैसा तथा उसके घर में हैंडपंप लगवाने के एवज में अट्ठारह सौ रुपए ले लिया है किंतु ना ही उसे प्रधानमंत्री आवास का पैसा मिला न तो हैंडपंप लगा।
ऐसे हुआ खुलासा:-
जैसे ही पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर के यहां से उक्त कागजातों की पुष्टि की जहां बताया गया कि ये सारे कागजात फर्जी हैं जिसके उपरांत पीड़ित ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित राजकुमार प्रजापति के शिकायती आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई। वहीं कोतवाली टीआई हितेन्द्र नाथ शर्मा ने इसकी विवेचना उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को सौंपी है।
ये लोग बने शिकार
उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी द्वारा बताया गया कि मोहन लाल सेन पिता सीताराम सेन निवासी पटपरा, शशि कला यादव निवासी हटवा, विजयकांत साकेत निवासी गाड़ा, राम सुजान मिश्रा निवासी हनुमानगढ़, सौरभ सिंह चौहान, बसंत सिंह, श्यामसुंदर लुनिया, सुखलाल कोल सहित दर्जनों लोगों को आरोपी अपना शिकार बना चुका है। वहीं आरोपी के द्वारा जुर्म कबुलते हुए बताया कि अब तक में उसने लगभग दर्जन भर लोगों से 30 हज़ार इसी प्रकार धोखाधड़ी करके वसूले हैं। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ