ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेश,निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेश,निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण




ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेश,निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण


मझौली।
 मध्यप्रदेश शासन के निर्धारित कार्यक्रम ग्रामोदय के तहत मझौली जनपद का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सहिजनहा ग्राम पंचायत में संपन्न कराया गया जहां पर जनपद सदस्य कृष्ण लाल पयासी, प्रतिनिधि धीरज भाई मिश्रा के  द्वारा ग्राम पंचायत के कई लोगों को गृह प्रवेश कराया गया तथा 50 लाख के लगभग लागत के निर्माण कार्यों का औपचारिक भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया आपको बता दें कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मझौली के द्वारा आयोजित किया गया था जहां पर एके द्विवेदी सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग, अरविंद तिवारी एपीओ मनरेगा, राजेंद्र मिश्रा बीसी पीएम ए बाय, के द्वारा संपन्न कराया गया जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच श्याम सुंदर विश्वकर्मा, प्राचार्य पथरौला शैलेंद्र सिंह, रामखेलावन, शिवेंद्र सिंह, विनोद, राज बहोर यादव, के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जहां पर सर्व प्रथम तेरसिया पति राममिलन जो विकलांग महिला है को गृह प्रवेश कराया गया इसके बाद राजेश केवट, सुदामा साकेत, रामकुमार केवट, राजकुमार केवट, आदि को गृह प्रवेश कराया गया तत्पश्चात शौचालय ,मेड बंधान, नाली निर्माण, कपिलधारा कूप निर्माण, बाउंड्री वॉल एवं मैदान समतलीकरण, आदि 50 लाख रुपए के लगभग कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी इस दौरान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ