सीधी:युवक की धारदार हथियार से हत्या कर फेका शव,पडऱा वाइपास के पास की गई बारदात

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:युवक की धारदार हथियार से हत्या कर फेका शव,पडऱा वाइपास के पास की गई बारदात



युवक की धारदार हथियार से हत्या कर फेका शव,पडऱा वाइपास के पास की गई बारदात


सीधी

कल शनिवार को सुबह शहर के समीपस्थ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सड़क के थोड़ी दूर एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामले का जब खुलासा हुआ तो युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया।
दरअसल युवक ने.कुछ लोगों को बतौर उधारी काफी रकम दे रखी थी जिसे वसूली करने के दौरान वाद विवाद होने के उपरांत हत्या के रूप में ये परिणीति सामने आई है। 

*क्या था पूरा मामला

ग्राम पंचायत पडऱा के रोजगार सहायक मृगेन्द्र सिंह बाघेल के भाई अवनीश उर्फ नीरज पिता कैलाश बघेल का शव कल शनिवार को बाईपास मार्ग पर ब्रिज के पास सड़क से थोड़ी दूर मिला। एक पैर से विकलांग युवक एक दिन पूर्व से लापता था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई थी। जिसकी लाश सुबह मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 
बताया गया है कि मृतक का शव देखने के बाद उस पर कुल्हाड़ी से बार करने की वारदात देखने को मिली है। घटना के बाद शव मिलते ही जमोड़ी एवं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही प्रारंभ की। 
 
*दो व्यक्तियों को पुलिस ने उठाया

इस हत्याकांड के उपरांत मृतक के परिजनों ने जिन 2 लोगों के ऊपर शक जाहिर किया था उनके घर पर परिजनों ने खुद पहुंच कर वहीं से पुलिस को सूचित किया जिसके उपरांत पुलिस बल ने उन संदेहियों के घर पहुंच कर उन्हें उठा लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना के पीछे किसका हाथ है यह तो अभी पुलिस बताने में असमर्थ है। पुलिस मृतक के मोबाइल नम्बर से कॉल डिटेल के आधार पर पूरी जानकारी हासिल कर अपनी पड़ताल में जुटी हुई है। साथ ही जिन दो लोगों को संदेह के आधार पर पुलिस ने उठाया है उनसे भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

उधारी का लेन-देन बना हत्या का कारण

युवक की हत्या होने के पीछे कही न कहीं उधारी का लेन-देन माना जा सकता है। परिजनों की मानें तो मृतक अवनीश उर्फ नीरज द्वारा कुछ लोगों को कर्ज में रूपये दिया था। जिसने शुक्रवार की शाम घर से यह कहकर निकला था कि आज हम रुपये लेकर रहेंगे। इसी दौरान वह घर तो नहीं आया लेकिन उसकी लाश सुबह जरूर देखने को मिली है। 

आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तारी : अंजूलता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने कहा कि पडऱा वाइपास मार्ग में जो घटना घटित हुई है वो निश्चित रूप से हत्या का मामला  है। एक पैर से थोड़ा विकलांग युवक को लेकर जो जानकारी मिली है उसमे लेन-देन का मामला सामने आया है। फिलहाल अभी तक संदेहियों की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ