पंचायत कर्मियों की मनमानी:कई पंचायतों में लटका मिला ताला, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
(रवि शुक्ला) मझौली।
एक ओर जहां जिले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासन के आदेश निर्देश पर अमल करते हुए समुचित ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए गए वही पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया किंतु । पंचायतों में इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से नजरअंदाज किया गया जबकि ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जाना शासन द्वारा निर्देशित किया गया था यह कोई पहला मामला नहीं है किसी भी शासन प्रशासन के निर्देशों आदेशों को पंचायत कर्मियों द्वारा तजब्बो नहीं दिया जा रहा है हमारे संवाददाता द्वारा समय-समय पर कवरेज कर खबर प्रकाशन किया गया किंतु कोई कार्यवाही ना होने से पंचायत कर्मी निडर बने हुए हैं अभी तत्काल में ही मनरेगा दिवस पर कवरेज कर खबर का प्रकाशन किया गया साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि हर सोमवार व गुरुवार को पंचायत सचिव पटवारी सहित अन्य अन्य अधिकारी पंचायतों में उपस्थित रहकर लोगों की समस्या सुनेंगे लेकिन ऐसा कुछ होते नहीं दिख रहा है पंचायत ताले या चौकीदार के हवाले मनरेगा कार्य मशीनों के हवाले कर अधिकारी कर्मचारी मालामाल हो रहे हैं। मजदूर रोजी रोटी के लिए गांव से पलायन कर रहे हैं जबकि संक्रमण का साया देश में छाया हुआ है। विगत गुरुवार 4 मार्च को जब मीडिया द्वारा ग्राम पंचायत दादर ,छुही, तिलवारी का कवरेज किया गया जहां दादर में चौकीदार व बीएलओ शिक्षक के अलावा कोई भी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित नहीं थे।
इन पंचायतों में लटका मिला ताला:-
वही छुही में पंचायत में ताला लटका हुआ था तिलवारी में सचिव एवं पीसीओ उपस्थित थे किंतु पंचायतों में कोई काम संचालित नहीं पाया गया नाही एक मजदूर मिले जबकि तिलवारी सचिव द्वारा बताया गया कि 125 मजदूर पंचायत में कार्यरत हैं वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत में ना तो काम चल रहा है ना ही मजदूरी मिल रही है। वही आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था जिसके तहत जब मीडिया द्वारा मुख्यालय के समीपी ग्राम पंचायत पोड़ी,पाड, धनौली का जायजा लिया गया जहां ग्राम पंचायत पोड़ी का कार्यालय खुला था किंतु कार्यालय में कोई भी उपस्थित नहीं था ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां केवल चौकीदार कार्यालय खोल देता है यहां तो वर्षों से ग्राम सभा नहीं हुई आज भी कोई कार्यक्रम नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत पांड में ताला लटका रहा ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां किसी तरह से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। धनौली में मेन गेट खुला था अंदर के कमरे बंद थे कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं थे ग्रामीण सरपंच पति के दहशत के कारण कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए किंतु इशारों ही इशारों में जता दिए कि यहां किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है यदि वरिष्ठ अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जाता तो दिन प्रतिदिन पंचायती राज व्यवस्था बिगड़ती चली जाएगी समाचार पत्र के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ