सीधी:शर्तों एवं मापदंडों को ताक पर रख कराया गया नाली निर्माण,महाप्रबंधक ने कार्यवाही किए जाने सीईओ को लिखा पत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:शर्तों एवं मापदंडों को ताक पर रख कराया गया नाली निर्माण,महाप्रबंधक ने कार्यवाही किए जाने सीईओ को लिखा पत्र



सीधी:शर्तों एवं मापदंडों को ताक पर रख कराया गया नाली निर्माण,महाप्रबंधक ने कार्यवाही किए जाने सीईओ को लिखा पत्र




(अरविंद सिंह, परिहार) सीधी।

 मामला  सीधी जिला  के  जनपद पंचायत  रामपुर  अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खरा 740 का है जहाँ सरपंच सचिव के मनमानी थमने को नाम नहीं ले रही है एक ओर जहां निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है यहां तक की मनरेगा के कार्य मशीनों द्वारा कराए जाने की खबर है वही विभाग के शर्तों एवं मापदंडों को दरकिनार करते हुए ग्रामीणों पर ईर्षा रख नाली निर्माण कार्य कराया गया है। जिसको लेकर पहले तो महाप्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीधी द्वारा सरपंच सचिव को पत्र लेख किया गया।लेकिन किसी तरह का जवाब न देने व कार्य में सुधार न किए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर को महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीधी द्वारा पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई हैं। लिखे गए कार्यालीन पत्र में वर्णित किया गया है की अमरपुर से मोहनिया के चैनज न.3950 से 4250  एवं कुआं से बडखरा मार्ग में 1800 से 1950 के मध्य नाली निर्माण के लिए शशर्त अनुमति प्रदान की गई थी लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा शर्तों का उल्लंघन करते हुए नाली निर्माण कराया गया है जो रोड से ऊंची एवं कॉफी पास में बनाई गई है। जबकि नाली की ऊंचाई रोड से 15 सेंटीमीटर नीचे तथा दूरी 2 मीटर के बाद होनी चाहिए किंतु ऐसा नहीं किया गया। जिससे रोड के क्षतिग्रस्त  होने की संभावना है।मेरे द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत को पत्र लेख किया गया था किंतु आज तक किसी तरह का कार्य सुधार नहीं किया गया है न ही कोई जबाब दिया गया।
जिसकी जांच कर अपने स्तर से कार्यवाही करने आप से मांग की जाती है। बता दें कि ग्राम पंचायत द्वारा ईर्ष्या समावेश की नाली जो पंचराज सिंह के घर से पप्पू पटेल के घर तक कराई गई है वह काफी गहरी एवं चौड़ी है जो खुली है यहां तक की दरवाजे के सामने भी स्लेप नहीं डाला गया है । लोगों की माने तो निकलने में दिखते हो रही है तथा छोटे बच्चों को नाली से खतरा है। अब देखना होगा कि जबकि ग्रामीणों द्वारा निर्माण के समय भी विरोध किया गया था किंतु एक ना गली अब महाप्रबंधक का पत्र क्या कुछ असर सरपंच सचिव  व जिम्मेदारों पर  असर डाल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ