सनसनीखेज हत्या का खुलासा: आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*बस चालक ने दिया हत्या को अंजाम
सीधी।
शनिवार की सुबह शहर के समीपस्थ पडऱा वाईपास में युवक की हत्या को लेकर दो थानों की पुलिस सहित पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी भी जांच में जुट गए थे। यही वजह है कि छ: घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है। हत्या करने वाला बस चालक निकला जिसने धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिया है।
*क्या था मामला
ज्ञात हो कि 13 मार्च की सुबह जमोड़ी थाना अंतर्गत वाईपास रोड मेंं एक लाश पड़ी थी। सूचना पर कोतवाली एवं जमोड़ी पुलिस सहित अन्य बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की पूरी जांच शुरू कर दिए। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यवाही अभियान शुरू कर दिया गया। अज्ञात लाश की शिनाख्त अवनीश उर्फ नीरज सिंह बाघेल पिता कैलाश सिंह 31 वर्ष निवासी मड़रिया थाना कोतवाली की बताई गई। जो कि एक दिन पहले रात 8 बजे से लापता था। उस घटना पर जमोड़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना किया गया। अंधी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा व्यवसायिक एवं अन्य तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुए कई संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता रामनरेश पाण्डेय 38 वर्ष निवासी उमरिहा थाना रामपुर नैकिन ने जुर्म कबूल करते हुए घटना में प्रयुक्त आला अरब छूरा घटना कारित करते समय पहने गये पकड़े व मोटर साइकिल भी जब्त की गई।
*क्या थी हत्या की वजह...?
पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बताया गया कि हत्या करने के पीछे पैसे का लेन-देन था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के अनुसार उधारी के रूपये के लेन-देन की बात से लेकर हत्या करना बताया गया। आरोपी द्वारा बताया गया है कि मृतक द्वारा आरोपी से ब्लैक चेक लिया गया था और कहा जा रहा था कि मेरे पास तुम्हारा ब्लैक चेक है मैं जितनी राशि चाह़ूं भरकर ले सकता हूं। उधारी के रूपये की मांग को लेकर बार-बार मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के कारण यह बारदात हुई है।
न्यायालय ने भेजा जेल:-
उक्त आरोपी ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल सीधी से कराया गया जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। आरोपी के मेडिकल परीक्षण उपरांत उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा वारंट जारी कर जिला जेल पडरा दाखिल कराया गया।
0 टिप्पणियाँ