महिला की मौत मामले में पति पर केस दर्ज
जबलपुर।
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीओपी पाटन देवी सिंह ने बताया कि बेलखेड़ा में 18 मार्च की शाम लगभग 4.30 बजे ईश्वर सिंह पटेल निवासी ग्राम रिछाई थाना सुआताला जिला नरसिंहपुर ने सूचना दी थी कि उसकी बेटी सुषमा की शादी गोखला बेलखेड़ा निवासी शौकीन लोधी के साथ हुई थी। बेटी के 2 बच्चे हैं, 17 मार्च की रात लगभग 9 बजे दामाद शौकीन के छोटे भाई विनोद ने उसे रात में सूचना दी कि सुषमा की तबीयत खराब है। जब वह अपने स्वजन के साथ बेटी सुषमा के ससुराल पहुंचा, तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष के कथन लिए गए, जिन्होंने बताया कि सुषमा की शादी अप्रैल 2012 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति शौकीन लोधी आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था सुषमा ने यह बात मायके में आकर बताई थी। जिसके बाद उसके पति शौकीन को समझाया भी था। लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद पति शौकीन ने फिर से उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट से प्रताड़ित होकर सुषमा ने चूहा मार दवा खा ली थी। जिससे उसकी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ