कुसमी एसडीएम,सी ई ओ ने दुआरी मे बन्द निस्तारित रास्ते को खुलवाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी एसडीएम,सी ई ओ ने दुआरी मे बन्द निस्तारित रास्ते को खुलवाया



कुसमी एसडीएम,सी ई ओ ने दुआरी मे बन्द निस्तारित रास्ते को खुलवाया 


जल्द बनेगा सुदूर सड़क कहा मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने

(✍️संतोष तिवारी)सीधी।

सीधी जिले के वनांचल जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुआरी मे बीते दिनों एक व्यक्ति के द्वारा जेसीबी से मेड बंधान करा कर पूरे गांव का निस्तारित रास्ता बंद कर लोगों का आवागमन बाधित कर दिया था जिससे गांव में एंबुलेंस वाहन नहीं पहुंच पा रही थी बीमार व्यक्ति को उपचार के लिये डोली खटोली एवम सायकल से लाना ले जाना पड़ता था  साथ ही ग्रामीणो के मवेशियो को भी ले आने ले जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसकी शिकायत गत दिवस ग्रामीणों ने कुसमी खंड प्रशासन के आला अधिकारी एस डी एम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में किया गया  था उक्त समस्या को लेकर मीडिया द्वारा भी खबरें  प्रकाशित की गई थी जिसको संज्ञान मे लेते हुए कुसमी एसडीएम आर. के सिन्हा बुधवार को जैसे ही  कुसमी पहुंचे और आते ही उन्होंने सबसे पहले इस गंभीर मामले पर गंभीरता दिखाई और मुख्यकार्यपालन अधिकारी संग दुआरी आम रास्ता जहां गाँव के एक व्यक्ति द्वारा रास्ता को बन्द कर दिया गया था मौके स्थल पर पहुंचे और सरपंच सचिव और पटवारी को तत्काल जेसीबी मगवाकर आम रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये इस दौरान एसडीएम कुसमी ने संवंधित ब्यक्ति को समझाइस भी दिया गया कि यदि अगली बार आम रास्ता बंद करने की शिकायत मिली तो  कडी कार्यवाही भी की जाएगी अंततः समझाइस के बाद ग्रामीणों के निस्तार के लिए निस्तारित रास्ता एसडीएम ने खुलवाने का आदेश दिया फलस्वरूप  ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव एवं हल्का पटवारी राजेश सिंह के द्वारा गुरुवार को सुबह जेसीबी बुलाकर  आम रास्ता वनवाया गया और ग्रामीणों को पुनः रास्ता उपलब्ध करा दिया गया है। 


महाशिवरात्रि के दिन खुलवाया रास्ता--------- 

बताते चले  कि गुरुवार को महाशिवरात्रि के चलते अवकाश कादिन था लेकिन एसडीएम कुसमी के द्वारा आम रास्ता खोले जाने के लिए वह लगातार ग्रामीणों और गांव के जिम्मेदार कर्मचारियों से जुड़े रहे और आम रास्ता ग्रामीणों को दिलाया गया है वही ग्रामीणों ने कुसमी  एसडीएम आर के सिन्हा, सी ई ओ एस एन द्विवेदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया वही सी ई ओ की पहल पर उक्त आम निस्तारित रास्ते पर जल्द ही सुदूर सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के लिए पँचायत से प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए है जिस पर सरपंच सचिव ने जल्द प्रस्ताव पारित करने का आश्वासन भी दिया गया ।

इनका कहना है

आर के सिन्हा एस डी एम कुसमी-----

ग्रामीणों की सूचना के आधार पर एवं लगातार खबर प्रकाशन के बाद सूचना प्राप्त हुई मामले को लेकर स्थल पर पहुंचा और आम रास्ता जेसीबी से बनवा कर ग्रामीणों को उपलब्ध करा दिया गया है ।


एस एन द्विवेदी--------विगत दिनों दुआरी गाँव से ग्रामीणों द्वारा आम रास्ता बंद करने शिकायत प्राप्त हुई थी प्रायवेट जमीन होने के चलते आम रास्ते मे मेढ़ बंधान करा कर रास्ता बाधित कर दिया गया था जिससे लोगों को आने जाने मे दिक्कत होती थी जहां अब आम रास्ता खुलवा दिया गया है जल्द ही सुदूर सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा इसके लिए मैने सचिव को प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दे दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ