नोकरी का झांसा देकर राजस्थान में ले जाकर महिलाओं को बेचा जाता था ,होटल मैनेजर का ऐसे हुआ खुलासा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नोकरी का झांसा देकर राजस्थान में ले जाकर महिलाओं को बेचा जाता था ,होटल मैनेजर का ऐसे हुआ खुलासा




नोकरी का झांसा देकर राजस्थान में ले जाकर महिलाओं को बेचा जाता था ,होटल मैनेजर का ऐसे हुआ खुलासा


मध्य प्रदेश  की महिलाओं को राजस्थान में बेचे जाने का मामला सामने आया है. महिलाओं को नौकरी का झांसी देकर राजस्थान लेकर जाया जाता था और यहां उन्हें बेच दिया जाता था. जानकारी के अनुसार जबलपुर के छोटी लाइन फाटक के पास एक होटल का मैनेजर कोटा के एक तस्कर के साथ मिलकर ये काम कर रहा था. पुलिस को अभी गिरोह द्वारा तीन महिलाओं को कोटा ले जाने की जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने एक महिला को 2.80 लाख रुपए, दूसरी महिला को 70 हजार रुपए में बेचा दिया था. जबकि तीसरी महिला का रंग सांवला होने के कारण वो बिक नहीं पाई. मामले में एक महिला ने मदनमहल में दुष्कर्म और मानव तस्करी  का मामला दर्ज कराया है और दूसरी महिला ने ग्वारीघाट में मानव तस्करी का मामला दर्ज कराया है 

 मऊगंज रीवा निवासी महिला जबलपुर में रहती थी और एक होटल में रोटी बनाने का काम करती थी. महिला का 12 साल का बेटा है. होटल में महिला को 200 रुपए दिए जाते थे. पीड़िता ने बताया कि बासू होटल के मैनेजर अनिल बर्मन ने अपनी पत्नी ज्योति से उस मिलवाया. ज्योति भी होटल में ही काम करती थी. नवंबर 2020 में मैनेजर ने पीड़िता को कोटा में अच्छे पैसे में काम करने का ऑफर दिया. जनवरी में मैनेजर की पत्नी उसे कोट ले गई. वहां उसे मैनेजर, ग्वारीघाट निवासी शालिनी जैन और परसवाड़ा निवासी संतोष मराठा मिले.

कोटा से महिला को बूंदी में सुरेश सिंह ठाकुर के घर ले जाया गया. यहां बलशाखा राज्स्थान निवासी जमुना शंकर ने पीड़िता को देखकर सौदा पक्का कर दिया. जमुना शंकर ने पीड़िता को 2.80 लाख रुपए में खरीदा. इसके बाद सुरेश ठाकुर, अनिल और संतोष मराठा ने आपस में रुपए बांट लिए. महिला ने ये सब देखकर आरोपियों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा. इसपर आरोपियों ने पीड़िता और उसके बेटे को मारने की धमकी दी.

ऐसे हुआ खुलासा

इसके बात पीड़िता को जमुना शंकर ने साथ भेज दिया गया. यहां उसके साथ काफी अत्याचार किया गया. पीड़िता ने किसी तरह जमुना शंकर को मना लिया कि वो अपने बेटे से मिलना चाहती है. इसके बाद वो ट्रेन से जबलपुर पहुंची. जबलपुर पहुंच कर उसने अपने साथ गई एक महिला शालिनी जैन के पति संजय जैन से संपर्क किया और आपबीती बताई. पीड़िता ने बताया की शालिनी को भी बेचने कोटा ले जाया गया था.


पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार:-

शालिनी की नानी ने उसे ग्वारीघा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 11 मार्च को शालिनी जैन की भी जानकारी मिल गई. शालिनी ने बताया कि ज्योती नाम की युवती को भी 70 हजार रुपए में बेच दिया गया है. शालिनी का सौदा उसके सांवले रंग की वजह से नहीं हो पाया. पुलिस ने मामले में अनिल, ज्योति और संतोष मराठा को हिरासत में ले लिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ