कल मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव,है शान हमारी आजादी, अभिमान हमारी आजादी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कल मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव,है शान हमारी आजादी, अभिमान हमारी आजादी



कल मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव,है शान हमारी आजादी, अभिमान हमारी आजादी


इंदौर।

देश की आजादी को 75 वर्ष होने जा रहे हैं। भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर आजादी के इस पर्व को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाना तय किया है। इस महोत्सव को समारोहपूर्वक मनाने की तैयारी पहले से ही है।उसी के तहत  शौर्य स्मारक भोपाल से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इंदौर संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश में जिला मुख्यालयों सहित वे स्थान जहां स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष की अमर गाथाएं विद्यमान हैं, वहां पर 12 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा गरिमामय तरीके से मनाए जाएंगे। इनमें जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। बताया गया कि इंदौर संभाग में यह कार्यक्रम विशेष रूप से आलीराजपुर जिले के भाबरा, इंदौर जिले के सांवेर, देपालपुर व महू और धार जिले के अमझेरा में आयोजित होंगे। इस संबंध में संभाग के सभी कलेक्टरों को कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, 12 मार्च को मिशन नगरोदय भी शुरू हो रहा है। इस मिशन के तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में पैसा डाला जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इसी कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम भी जोड़ लिया जाएगा। स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष में इंदौर जिला मुख्यालय के स्वतंत्रता सेनानियों का तो योगदान रहा ही है, महू, सांवेर और देपालपुर जैसी छोटी जगह के कुछ देशप्रेमियों की भी आजादी के आंदोलन में भागीदारी रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ