सीधी:आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने बस चालक के साथ की मारपीट, बस संचालकों ने जताया आक्रोश
सीधी।
रविवार की सुबह चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया चौकी के हनुमानगढ़ तिराहे के समीप बस चालकों के द्वारा मार्ग में बसों को खड़ा कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गयी।
बस संचालक राकेश तिवारी की मानें तो उक्त मार्ग में चलने वाली सभी बसों के स्टाफ को आये दिन असमाजिक तत्वों से रूबरू होना पड़ता है। आरोपियों के द्वारा छोटी छोटी बातों को लेकर जानबूझ कर हिंसक रवैया अपनाया जाता है जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गयी किन्तु उचित विधिक कार्यवाही के अभाव में आरोपियों के हौंसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं।
श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि रविवार की सुबह यात्रियों को
बस मे बिठा कर चंदरेह से सीधी बस आ रही थी और जब बस हनुमानगढ़ तिराहा सेमरिया पहुंची तो मार्ग में आदतन आरोपियों को द्वारा दो पहिया
वाहन खड़ा कर दिया गया और बिना किसी गलती के मारपीट गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया गया।
उक्त मार्ग में आये दिन होती हैं घटनायें
बस संचालकों द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपो को मानें तो उक्त मार्ग में असमाजिक तत्वों के द्वारा बस चालकों, परिचालकों एवं मुशाफिरों के ऊपर
झूठी धौंस जमाने का कार्य आये दिन किया जाता है। सामान्यत: हर कोई विवाद से बचना चाहता है ऐसी स्थिति में गाली गलौज सुनकर भी अनुसना कर देता है।
पुलिस से भी पूर्व में कई बार संपूर्ण घटना क्रम के विषय में अवगत किया जा.चुका है किन्तु त्वरित उचित विधिक कार्यवाही के अभाव मे इनके हौंसले
ध्वस्त नहीं हो पाते हैं।
इसी तारतम्य में मोहम्मद राजा व मोहम्मद गुड्डू व अन्य जनों के द्वारा रविवार की सुबह हिंसक घटना को अंजाम दिया गया। बीच रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर मो.राशिद, शाहिद, गुलफान सहित अन्य जनों के द्वारा घटना को अंजाम दिया
गया है। जहॉ उक्त घटना की सूचना सेमरिया चौकी को दी गयी किन्तु समय से मदद ना मिलने पर गुस्साये बस चालकों ने घंटो बसों को मार्ग में ही खड़ा
करके आरोपियों को पकडऩे हेतु अनुनय विनय करते नजर आये। जहॉ सेमरिया पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए आक्रोशित बस चालकों को शांत किया एवं
उचित विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खुल सका।
इनका कहना है
उक्त घटना में शामिल 2 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए विधिक कार्यवाही
को अंजाम दिया जा रहा है।
भूपेश सिंह
सेमरिया चौकी, प्रभारी
0 टिप्पणियाँ