सीधी:अब कोविड वैक्सीनेशन पोलिंग बूथ वाइज बी एल ओ को सौंपी जिम्मेदारी
सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा के द्वारा बताया गया कि 1 मार्च से वृद्ध जनों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। शासन से प्राप्त निर्देशों के पालन में कलेक्टर सीधी द्वारा पोलिंग बूथ वाइज माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 8 मार्च को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 19 के अंतर्गत पोलिंग बूथ क्रमांक 207, 208, 209, 210, 211 के वृद्धजन जो कि 60 या उससे अधिक उम्र के हैं। उनमें से 62 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार से 45 से 59 वर्ष के गंभीर चिन्हित बीमारियों से ग्रसित 38 वृद्ध जनों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त पोलिंग बूथो के बीएलओ गीता केवट, सत्य प्रसाद पनिका, अरुण कुमार शुक्ला, दिनेश पांडे, गीता गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है की अपने अपने पोलिंग बूथ क्षेत्र अंतर्गत वृद्धजनों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र जिला अस्पताल सीधी में लेकर आए। डॉ मिश्रा के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन के अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दूसरे वार्ड से आने वाले वृद्ध जनों को भी टीका कृत किया जाएगा इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया, कठौतहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन से ग्राम नैकिन बूथ क्रमांक 40, 41 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट से ग्राम शरदा, कोलदहा, टकटैया बूथ क्रमांक 143, 144, 145 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से ग्राम नौढीया देवार्थ, मेडरा बूथ क्रमांक 197, 198, 199 के अंतर्गत वृद्ध जनों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है इनके अतिरिक्त अन्य ग्राम एवं पोलिंग बूथ से आने वाले वृद्धजनों को भी टीका लगाया जाएगा। इसी प्रकार से आगामी 10 मार्च और 13 मार्च को भी टीकाकरण करने की कार्य योजना तैयार की गई है तथा संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत दिए गए लक्ष्य अनुसार उपलब्धि अर्जित करें और सायंकालीन अपनी रिपोर्ट प्रेषित करें। प्राप्त उपलब्धि की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी और उसके आधार पर अगले दिन की कार्ययोजना तय की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ