सात नहरों के पक्कीकरण,गौड़ सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य प्रारंभ करने धौहनी विधायक ने जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र
12 अस्पतालों मे रिक्त पदों पर चिकित्सकों की पदस्थापना कराने स्वास्थ्य मंत्री को भी लिखा पत्र
धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी संजीदा रहते हैं बिजली,सड़क, पानी, स्कूल,अस्पताल,पुल पुलिया,खेल का मैदान,नल जल योजना,सहित पूरे धौहनी क्षेत्र मे ग्राम पंचायत स्तर तक कई महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाकर क्षेत्र के विकास करने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं वहीं अब विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम ने जनता की सुविधा किसानों की सुविधा को देखते हुए धौहनी क्षेत्र की 7 बांधो जिनमें बरचर बांध,बकिया बांध जुरी,कोडार बांध,लुरुघटी एनीकट,जमधर बांध मझिगवां,पोंड़ी बांध सिंगरौली,सिंचाई बांध सजापानी सिंगरौली,के नहरों को मरम्मतीकरण हेतु जल संसाधन मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है जिसमे विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्मित सिंचाई बांधो की नहर जर्जर एवम क्षतिग्रस्त है नहरों का पक्कीकरण कार्य किया जाना बहुत ही आवश्यक है जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सके, दुसरी ओर विधायक ने पत्र के माध्यम से जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि 2017-18 मे धौहनी विधानसभा के जिला सिंगरौली मे स्वीकृति हुई गौड़ सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नही हुआ है उक्त बांध का निर्माण कार्य समय सीमा मे प्रारम्भ किया जाय जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सके साथ ही अतरिक्त प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग को भी विधायक श्री टेकाम ने अमोहरा बांध मड़वास का भी निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने मांग करते हुए लिखा है कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र करवाकर कार्य मे गति लाया जाय।
स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो रिक्त पदों पर चिकित्सको की मांग--------
धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने, शासकीय अस्पतालों से धौहनी क्षेत्र वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले जिसके लिए धौहनी विधानसभा के जिन 12 प्राथमिक एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सको की कमी है उनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली,मड़वास कुसमी, निवास ,सरई, प्राथमिक स्वास्थय केंद्र डांगा, पांड़,ताला,नौढिया, पोंड़ी,टमसार,भुईमाण ,के इन अस्पतालों में रिक्त पड़े चिकित्सको की पूर्ति हेतु स्वास्थय मंत्री को पत्र लिखकर चिकित्सकों की पदस्थापना की मांग की गई है ।विधायक टेकाम द्वारा की गई इन मांग के बाद धौहनीवासियों मे हर्ष एवम खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ