कलेक्टर ने एसडीएम को साफ- सफाई एवं जर्जर सड़क को दुरुस्त करवाने के लिए दिए निर्देश
शहडोल।
विधायक शरद कोल तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह ने एक साथ ब्यौहारी नगर के अंदर कदमताल की। नगर क्षेत्र में जहां तहां गंदगी के ढेर देखकर कलेकटर ने एसडीएम को कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सफाई की स्थिति में सुधार होना जरूरी है। साथ ही सड़क जगह जगह जो जर्जर हो चुकी हैं उनका सुधार कराओ। ब्यौहारी नगर का भ्रमण कर कलेक्टर ने पालिका क्षेत्र में पूर्व में निर्मित मार्र्तंड क्लब जो अब जर्जर अवस्था में है उसे के जेसीबी के माध्यम से हटाकर समतल कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एक्सीलेंस स्कूल ब्यौहारी के पीछे जर्जर भवन को हटाने एवं पूरे नगर पालिका क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि आप क्या देखते हैं जहां तहां गंदगी और कचरा अटा पड़ा हुआ है और ऐसे में शहर की तस्वीर एकदम खराब पेश हो रही है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सफाई की स्थिति में सुधार होना ही चाहिए। विधायक एवं कलेक्टर ने गोदावल क्षेत्र का भ्रमण किया। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि गोदावल में शासकीय भूमि पर विस्थापित लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम प्रियांशी भंवर से कहा कि कि विस्थापित क्षेत्र के जो लोग इस भूमि पर काबिज हैं यदि बीपीएल में आते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए और शासकीय भूमि को रिक्त कराया जाए। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्योहारी श्रीमती प्रेरणा सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ब्यौहारी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बारे में ब्योहारी के लोगों का कहना है कि यहां कर्मठ एसडीएम रहे पीके पांडेय की तरह ही प्रियांशी भंवर पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं तथा उनके एसडीएम रहते नगर की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ