संगीतमय भागवत कथा का हो रहा आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संगीतमय भागवत कथा का हो रहा आयोजन



संगीतमय भागवत कथा का हो रहा आयोजन 


शहडोल।
 धनपुरी के श्रीराधा कृष्ण मंदिर मे संगीतमय भागवत महापुराण का आगाज हो गया है। कलश यात्रा के साथ इस कथा की शुरूआत हुई। अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने नगर वासियों से कथा में पहुंचने की अपील की है। कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद पुनः राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। यहां पर 21 मार्च को नारद व्यास संवाद की कथा सुनाई जाएगी जबकि 22 मार्च सोमवार के दिन सृष्टि का वर्णन विवाह चरित्र चलावा बहुत से कथा के बारे में त्रिपुष्कर महाराज के द्वारा सुनाया जाएगा। 23 मार्च को प्रियवर राम जन्म भूगोल खगोल का वर्णन का पाठ सुनाया जाएगा। 24 मार्च बुधवार गजेंद्र मोक्ष बाल मानस चरित्र गंगाअवतरण कृष्ण जन्म । 25 मार्च को भगवान का बाल चरित्र पूतना उद्घार गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई जाएगी। 26 मार्च दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण लीलाएं रुक्मणी विवाह के अलावा बहुत सी कथाएं सुनाई जांएगी 27 मार्च दिन शनिवार को सुदामा चरित भागवत विश्राम होगा। श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित हो रही भागवत महापुराण की शोभा यात्रा भव्य रूप से निकाली गई। झांकी के रूप में श्री कृष्ण और राधा रानी की झांकियां देखने को मिलीं। राजस्थान से आए साहिल जो कृष्ण का रूप धर लेते हैं मानो साक्षात श्री कृष्ण ही सामने प्रकट हो गए हैं ऐसा महसूस हो रहा था। कलश स्थापना के बाद अब रविवार से कथा प्रारंभ हो जाएगी। इस कार्यक्रम में टीवी सिंगर हिना मां का भी समिति के द्वारा कार्यक्रम रखा गया साथ ही कलाकार आशीष अन्नाा ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ