पेयजल और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने रहवासियों ने की मांग
शहडोल।
एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत बुढार ग्रुप शारदा ओसीएम सवएरिया क्षेत्र अंतर्गत श्रमिक रुंगटा कॉलोनी जहां सिविल विभाग की अनदेखी के चलते समस्याएं बढती ही जा रही हैं और कालरी प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही वजह है कि यहां निवास रत श्रमिक समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। श्रमिक कॉलोनी में सबसे अधिक समस्या सफाई व्यवस्था की है इसके साथ ही शुद्घ पेयजल और खुले सेप्टिक चेंबर भी परेशानी का कारण बने हुए हैं। सोहागपुर एरिया के रूंगटा कॉलोनी में देखा जाए तो वर्तमान समय में पूरी तरह से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है । सफाई व्यवस्था के नाम पर जहां एक और कालरी प्रबंधन लाखों रुपए खर्च कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सफाई है कि कॉलोनी में नजर ही नहीं आ रही है। शासकीय स्कूल मंदिर के पास कचरे का ढेर लगा हुआ है ठेका कर्मचारी कचरा उठाने की बजाए कचरा पर आग लगा दिया जाता है। कालोनी की सफाई व्यवस्था रोड की पर तक ही सीमित है कॉलोनी के अंदर सफाई नहीं होती। यहां पर व्याप्त समस्याओं से कालरी प्रबंधन भी परिचित है लेकिन बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार की जगह इसे अनदेखा किया जा रहा है। कॉलोनी में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जहां पर कचरा उठाने को लेकर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कालोनी सफाई ठेकेदार ही इसके लिए जिम्मेदार है। सफाई व्यवस्था के नाम पर ठेकेदार पैसा ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जो सफाई व्यवस्था होनी चाहिए वह नहीं होती। कॉलोनी में देखा जा सकता है कि कई जगह ऐसी है जहां पर कचरा महीनों से उठाया नहीं गया है।
इसी तरह नालियां भी कहीं चोक हैं तो बजबजा रही हैं जो खो चुकी हैं जिस की भी सफाई नहीं होती इस तरह नालियों का गंदा पानी जो की सडकों पर बहना चाहिए वह नालियों की जगह सडकों पर ही भरता रहता है जिस कारण से जो लोग आवागमन करते हैं उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं अगर नालियों की गंदी साफ की भी जाए तो उसका जो कचरा होता है वह नालियों के ऊपर अगल-बगल ही रख दिया जाता है जो कि धीरे-धीरे नालियों में ही चला जाता है। कॉलोनी में अधिकांश नालियां पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिसके बाद भी मरम्मत का काम भी नहीं किया जा रहा है। यहां के रहवासियों ने जोर देकर कहा है कि पेयजल और सफाई व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ