सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही:स्मैक की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
सीधी
सीधी जिले में अभी तक अवैध गांजे अवैध कफ सिरफ तथा अवैध शराब की तस्करी को लेकर खबरें सुर्खियों में रहती हैं परंतु कल एक बड़े खुलासे के तहत सीधी जिले में अब गांजे के साथ-साथ स्मैक तस्करी का सनसनीखेज मामला भी सामने आया है।
अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजे एवं स्मैक की तस्करी करते चार आरोपियों को बहरी पुलिस ने धर दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक इन पकड़े गए चार आरोपियों में से दो आरोपी बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मयापुर क्षेत्र के ही निवासी हैं जबकि दो आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस ड्रग की अवैध तस्करी विगत 2 माह से लगातार इस इलाके में की जा रही थी।
वहीं सूत्रों की माने तो इस गांजे व स्मैक की तस्करी की सूचना पुलिस को पहले से ही हो चुकी थी जिसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया है।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी होने के कारण पकड़े गए आरोपियों के नाम एवं जप्त किए गए गांजे एवं स्मैक का विस्तृत विवरण प्राप्त नहीं हो सका था।
0 टिप्पणियाँ