पीडब्ल्यूडी विभाग से कराएंगे पंचायतों के भ्रष्टाचार की जांच,अकास्मिक निरीक्षण कर करेंगे कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीडब्ल्यूडी विभाग से कराएंगे पंचायतों के भ्रष्टाचार की जांच,अकास्मिक निरीक्षण कर करेंगे कार्यवाही



पीडब्ल्यूडी विभाग से कराएंगे पंचायतों के भ्रष्टाचार की जांच,अकास्मिक निरीक्षण कर करेंगे कार्यवाही

(रवि शुक्ला) मझौली। 
जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव द्वारा उपयंत्री से सांठगांठ कर ठेकेदारो के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जाकर भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है यहां तक की मनरेगा के कार्य तालाब निर्माण मेढ़ बंधान सुदूर संपर्क सड़क निर्माण आदि भी ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया है जिसे ठेकेदार द्वारा मशीनों से करा कर आपने सगे संबंधियों के नाम मस्टर रोल तैयार करा कर गरीबों का हक जिम्मेदारों से मिलकर डकार रहे हैं जिससे गरीब मजदूरों को मजदूरी के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा है जिसको लेकर एक पत्रकार के  द्वारा विगत दिवस जनपद पंचायत मझौली की समीक्षा बैठक में आए प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली एसएन द्विवेदी से मुलाकात कर इस मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही किए जाने की बात रखी गई जिसमें बताया गया कि हम लोगों द्वारा निरंतर पंचायतों का भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है जहां पंचायतों में ना तो पंचायत कर्मी मिलते न उपयंत्री ग्राम पंचायत के विकास कार्य ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन करा कर विकास की राशि मिल बांट कर डकारी जा रही है जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कहा गया है कि विभागीय कार्य की अधिकता होने के कारण मैं ज्यादातर पंचायतों में भ्रमण नहीं कर पाता आपके द्वारा खबरों एवं मौखिक रूप से मेरे संज्ञान में लाया गया है मैं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से पंचायतों के निर्माण कार्य की जांच कर आऊंगा एवं स्वयं आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही करूंगा सामान्य चर्चा में उन्होंने भी माना कि मझौली जनपद पंचायत के अलावा कहीं भी इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं है न ही पंचायती संविदाकार है।

इन पंचायतों में हुए जमकर भ्रष्टाचार---

 यदि भ्रष्टाचार के मामले में देखा जाए तो महिला आरक्षित ग्राम पंचायतों में पहुंच फकीर पंचायत ठेकेदारों के माध्यम से कार्य करा कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है चाहे क्या न उनके पति शिक्षक व बड़े पोस्ट पर पदस्थ हो। जिनमें पांड, पोड़ी,  बोदारीटोला, नौढिया, धनौली, खंतरा, छुही, गिजवार, मड़वास,परसिली,नेबूहा,जोबा आदि शामिल है।

ये सचिव है भ्रष्टाचार में लिप्त----


 यदि भ्रष्टाचार मिसाल खड़ी करने वाले सचिवों पर गौर किया जाए तो राजनीतिक एवं कानूनी दांवपेच में पकड़ रखने वाले ऐसे सचिव शामिल है जिसमे , मोराध्वज सिंह, सूरज सिंह, हिमांशु गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, उमेश सिंह, देवेंद्र गुप्ता, रतनलाल केवट, महेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, पीतांबर तिवारी, सुनील गुप्ता, सुरेश बैस, शामिल है जो अपनी पहुंच व कमीशन के बल पर विभिन्न पंचायतों का प्रभार ग्रहण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिए हैं वही कुछ रोजगार सहायक जिसमें पांड सूर्य प्रताप सिंह, छुही अनुपम नापित, खतरा नितेश पांडे, बोदारी टोला प्रदीप गुप्ता,धनौली आशीष तिवारी,ताला प्रदीप तिवारी  आदि  भी अपने सचिवी वित्रीय प्रभार में रहते हुए भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी को भारी पैमाने पर अंजाम दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ