धौहनी विधायक को बजट में मिली बड़ी सौगात टिकरी गिजवार खाम्ह घाटी, पथरौला मार्ग की हुई स्वीकृति

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी विधायक को बजट में मिली बड़ी सौगात टिकरी गिजवार खाम्ह घाटी, पथरौला मार्ग की हुई स्वीकृति



धौहनी विधायक को बजट में मिली बड़ी सौगात टिकरी गिजवार खाम्ह घाटी, पथरौला मार्ग की हुई स्वीकृति



(संतोष तिवारी) सीधी।
कुछ वर्षों से टिकरी -गिजवार खाम्हघाटी- मार्ग की डामरयुक्त सड़क के उखड़ जाने से सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी थी जिससे यह एक बड़ी समस्या बनी हुई थी बीते 2020 दिसम्बर महीने में विधायक श्री टेकाम गिजवार अंचल मे फुटबाल फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बतौर कार्यक्रम में शरीक हुए थे जहाँ उन्होंहे हजारो ग्रामीणों के बीच घोषणा भी की थी कि जब तक मैं टिकरी गिजवार,खाम्हघाटी सड़क की स्वीकृति नही करवा लेता तब तक इस क्षेत्र मे नही आऊंगा इसके बाद जनवरी महीने मे विधायक ने सी एम को पत्र लिखकर मांग की और मार्च में यह मांग लगते-लगते 2 माह के भीतर पूरी भी हो गयी है ।धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के प्रयासों से ही 2021-22 के बजट में 27  किलो मीटर की दूरी तय करने वाली टिकरी-गिजवार-खाम्हघाटी-पथरौला पहुँच मार्ग सड़क की स्वीकृति भी हो चुकी है जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा वहीं वर्षों से पक्की सड़क की मांग करने वाले गिजवार अंचल के लोगो की मांगे भी धौहनी विधायक श्री टेकाम ने पूरी कर दी है ।


विधायक ने जताया आभार----------

मांग को पूरा करने एवम सड़क स्वीकृति प्रदान करने पर धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव के प्रति आभार जताया है।वहीं मांग पूरी होने गिजवार ,टिकरी,खाम्ह ,पथरौला अंचल के भाजपाईयो एवम ,ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के प्रति आभार  व्यक्त किये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ