सांसद ने सीधी के लिए शिक्षा के क्षेत्र में रखी महत्वपूर्ण मांगे
जिले में विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और जनजातीय विश्वविद्यालय की लोकसभा में रखी मांग
सीधी ।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी की सांसद श्रीमती रीति पाठक ने लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए जिले की जनता की मंशा के अनुरूप मांग करते हुए सीधी में विश्वविद्यालय केंद्र खोलने, केंद्रीय विद्यालय की द्वितीय नवीन शाखा की स्थापना के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी में इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक का एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मांग लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा में जोरदार ढंग से रखी। जिसका सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि लोकसभा सीधी की संवेदनशील एवं सतत जनता के कल्याण के लिए समर्पित सांसद श्रीमती रीति पाठक ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में सीधी की जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए उनके आभार ज्ञापित के साथ कहा कि देश के इतिहास में पहली बार एक साथ 100 सैनिक स्कूल, 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने के साथ-साथ 35219 करोड़ की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम और नई ऊंचाई देगी।
लोक सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती पाठक ने कहा की शिक्षा व्यवस्था किसी भी देश की नीव होती है। शिक्षा से ही देश विश्व गुरु बनेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने जिले की जनता के कल्याण के लिए किए जा रहे सांसद श्रीमती रीति पाठक के प्रयासों की सराहना करते हुए जिले की जनता की ओर से उनका धंयवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि कल सांसद श्रीमती पाठक ने सीधी रेल परियोजना के संबंध में लोकसभा में अपनी मांग रखी थी।
0 टिप्पणियाँ