बिजली बिल को लेकर विभाग ने की कार्यवाही, फैक्ट्री की मशीनें कुर्क

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजली बिल को लेकर विभाग ने की कार्यवाही, फैक्ट्री की मशीनें कुर्क




बिजली बिल को लेकर विभाग ने की कार्यवाही, फैक्ट्री की मशीनें कुर्क 


इंदौर।
 पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया बिल वसूली के लिए फिर से कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को बिजली कंपनी के संगम नगर जोन में फैक्ट्री परिसरों पर कंपनी ने कार्रवाई की। बिजली कंपनी की टीम ने छह फैक्ट्री परिसरों में पहुंचकर मोटर साइकिल से लेकर फैक्ट्री की मशीनें तक कुर्क कर दी। संगम नगर जोन के इन फैक्ट्री परिसरों के विद्युत कनेक्शनों पर कुल करीब 6 लाख रुपये के बिल बकाया थे।
कुर्की की कार्रवाई का असर ये हुआ कि शाम तक बकायादार बिजली उपभोक्ताओं ने 4.5 लाख रुपये बिजली कंपनी में जमा भी करवा दिए। संगम नगर जोन के सहायक यंत्री केपी सिंह और अभिनव सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया। विजयवर्गीय नगर स्थित सावित्री इंडस्ट्री पर एक लाख 37 हजार रुपये ज्यादा बकाया था। सांवेर रोड के सोना सेल्स पर 1 लाख 10 हजार रुपये से ज्यादा का बिल बकाया था। इसी तरह कार्रवाई के दायरे में आए सांवेर रोड के प्रेसिन प्लास्टिक पर एक लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा, सांवेर रोड के एमडी हुसैन पर 48 हजार रुपये से ज्यादा जबकि राजाराम नगर के वैष्णव सेल्स व अवंतिका नगर के आदि प्लास्टिक पर भी एक-एक लाख रुपये ज्यादा का बिजली बिल बकाया है।
बिजली कंपनी के अनुसार इन सभी बकायादारों के परिसरों पर बिजली कंपनी ने कुर्की के नोटिस चस्पा करते हुए कार्रवाई की। दो परिसरों से मोटरसाइकल के साथ ही मशीनें भी कुर्क कर दी। जहां मशीने नहीं थी वहां परिसर सील किया गया। शाम को जिन उपभोक्ताओं ने बिल चुकाया उनके परिसर अब खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ