ट्रैन यात्रियों के लिए खुशखबरी: होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, मिलेगा कॉफॉर्म टिकिट, देखिये ट्रेनों की लिस्ट
नई दिल्ली।
होली पर अगर आप भी अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे ने होली से पहले कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है, और आपको टिकिट भी कंफर्म भी मिलेगी यानी कि आपको अब यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, आप अपने घर तक आसानी से पहुंच जाएंगे बता दें ये ट्रेनें ब्रांदा, जयपुर, भगत की कोठी, सूरत, मुजफ्फरपुर और मंडगांव के लिए चलाई जाएंगी. वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. प्रेस रिलीज के मुताबिक, चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी है।
ट्रेन की टाइम और किराए की डिटेल:-
◆ट्रेन नंबर 09005/09006- ब्रांदा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
◆ट्रेन नंबर 09005 ब्रांदा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बांद्रा से शुक्रवार 26 मार्च को 11.15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 5.35 पर जयपुर पहुंचेगी. वहीं, दूसरी तरफ ट्रेन नंबर 09006 27 मार्च शनिवार को 13.00 बजे जयपुर से चलेगी और 6.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
◆ ट्रेन नंबर 09143/09144 - ब्रांदा- भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09143 बांद्रा टर्मिनस से 25 मार्च को 21.45 बजे चलेगी और अगले दिन भगत की कोठी 13.15 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09144 भगत की कोठी से 26 मार्च को 16.25 बजे चलेगी अगले दिन 7.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09049/09050 - सूरत-मुजफ्परपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09049 सूरत से 26 मार्च को 7.40 बजे चलेगी और रविवार को 4.30 बजे मुजफ्परपुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09050 मुजफ्परपुर से 28 मार्च को 20.10 बजे चलेगी और 17.05 बजे सूरत पहुंचेगी.
◆ ट्रेन नंबर 09067/09068 उधना-मंडगांव स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09067 उधना से 16.00 बजे 26 मार्च को चलेगी और मंडगांव 9.30 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09068 मंडगांव से 27 मार्च को 12.00 बजे चलेगी और अगले दिन उधना 4.25 बजे पहुंचेगी.
आपको बता दें ट्रेन नंबर 09143 में टिकट बुकिंग 23 मार्च यानी आज से शुरु हो गई है।
वहीं, ट्रेन नंबर 09005, 09049 और 09067 में ट्रेन टिकट की बुकिंग 24 मार्च यानी कल से शुरु हो जाएगी.
0 टिप्पणियाँ