स्पोर्ट्स एज और हमीदिया इलेवन की हुई शानदार जीत
भोपाल ।
मंजीत के शानदार दोहरे प्रदर्शन की दम पर स्पोर्ट्स एज ने 21वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में हमीदिया इलेवन को पांच विकेट से हराया। एक अन्य मुकाबले रियान वाटर को 97 रनों से पराजित किया। स्थानीय ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए मुकाबले में हमीदिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसमें नितेश पलिया ने 89 और जगतार ने 22 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स एज के फिरोज ने तीन, पीसी रज़क व मंजीत ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में स्पोर्ट्स एज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। मंजीत गिरजे ने 81 और और अमिताभ वर्मा ने 39 रन की पारी खेली। हमीदिया के आसिफ़, शाहिद, जगतार, नारायण व केके ने एक-एक विकेट चटकाए। इस प्रकार स्पोर्ट्स एज ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। इससे पहले खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर रियान वाटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 203 रनों का पहाड खडा कर दिया। यासिर खान ने 76, अजितेश जैन ने 39 व शुभम शुक्ला ने 38 रन का योगदान दिया। मीडिया इलेवन के मोहन द्विवेदी व अजय मौर्य ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलवेन की टीम 106 पर सिमट गई। प्रभात शुक्ला ने 28 व मुकेश विश्वाकर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। रियान वाटर के रौनक ने चार, अभिषेक ने तीन व ऋषि ने दो विकेट लिए। इस प्रकार रियान वाटर ने यह मुकाबला 97 रनों से जीत लिया।यासिर खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वरिष्ठ क्रिकेटर हेमंत सूदन, अजय भगत व स्वदेश सिंह कुशवाह ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार बांटे।
0 टिप्पणियाँ