आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण जल्द शुरू करने की मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण जल्द शुरू करने की मांग



आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण जल्द शुरू करने की मांग  


शहडोल।

 जिले के आकाशवाणी केंद्र से अब तक स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं हो पाया है। पिछले दो सालों से यहां से स्थानीय कार्यक्रम बंद पड़े हुए हैं। यहां पर कार्यक्रम अधिकारी न होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है। यहां के आकाशवाणी केंद्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी की पदस्थापना होते होते फिर अटक गई है जिसके कारण रेडियो प्रेमी श्रोता फिर निराश हो गए हैं। रेडियो से प्रसारित होने वाला युवा वाणी कार्यक्रम हो या फिर किसानों के संबंध में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सब बंद पड़े हैं। इतना ही नहीं स्थानीय प्रतिभाओं को भी अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। शहडोल आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए सांसद हिमाद्रि सिंह ने पिछले दिनों विभाग के मंत्री से मिलकर यह बात भी रखी थी कि यहां पर आदिवासी बाहुल्य जिला होने के बाद भी रेडियो से स्थानीय प्रसारण बंद हैं जिससे काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसके बाद मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया कि शीघ्र इसको शुरू कराया जाएगा पर अब तक कार्यक्रमों का प्रसारण ठप है। वरिष्ठ नागरिक डीके रूसिया का कहना है कि मैं नियमित रेडियो का श्रोता रहा हूं इस समय स्थानीय प्रसारण बंद रहने से लगता है कि जीवन में कुछ कमी है। इस समय सांसद भाजपा की हैं और केंद्र में भाजपा सरकार है इसके बाद भी आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय प्रसारण शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इनका कहना है कि सांसद के पिता श्री के प्रयासों से ही यह केंद्र शुरू हो पाया था और अब उनके ही इस कार्य पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है।
रेडियो श्रोता संघ के विनोद बरगाही, जितेंद्र शर्मा, रजनी सिंह, दिनेश जायसवाल, मुन्ना वर्मा, मनोज सोंधिया सहित तमाम श्रोताओं ने आवाज उठाई है कि सांसद इस मामले में ठोस पहल करें और दिल्ली में बैठे अधिकारियों को बताएं कि यहां पर मनमानी चल रही है। कार्यक्रम अधिकारी को यहां आना था पर अब तक नहीं आ पाया है जिससे लगता है कि सबकुछ ढील के चलते ऐसा हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ