सीधी:अब फिर सताने लगा लोगों में कोरोना का भय ,शादी ब्याह करने वालों की बढ़ऩे लगी चिंता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:अब फिर सताने लगा लोगों में कोरोना का भय ,शादी ब्याह करने वालों की बढ़ऩे लगी चिंता



अब फिर सताने लगा लोगों में कोरोना का भय ,शादी ब्याह करने वालों की बढ़ऩे लगी चिंता 

 सीधी।
कोरोना की अन्य राज्यों सहित प्रदेश में भी बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के लोगों में भय सताने लगा है। हालांकि अभी भी लोग पहले की तरह घूमते नजर आते हैं। बिना मास्क लगाए कोरोना का परहेज करना भी उचित नहीं मानते लेकिन उन्हे ज्यादा चिंता दिख रही है जिनके घर में शादी ब्याह का कार्यक्रम होना है। जो कि एडवांस में सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं। यदि कहीं फिर लाकडाउन जैसी स्थिति निर्मित हो जाएगी तो मांगलिक कार्यक्रम में दिक्कते आ सकती हैं। 
हालांकि जिस तरह चुनाव या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है उसे देखकर नहीं लगता कि इस पर पाबंदी लगेगी परन्तु मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगने सहित अन्य राज्यों में भी कोरोना का कहर बढऩे लगा है। ऐसे में कुछ राज्यों में तो पहले की तरह फिर शादी-ब्याह के दौरान पचास से ज्यादा लोगों के शामिल न होने का फरमान भी जारी कर दिया है। हालांकि मध्यप्रदेश में भी इस तरह का आदेश नहीं आया है लेकिन कोरोना का कहर दिनोदिन बरपने लगा है। ऐसे में कुछ भी हो सकता है। 


22 मार्च से ही शुरू हुआ था लाकडाउन

पूरे देश में बीते वर्ष 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन के लिए भारत बंद का एलान किया गया था। वहीं 23 मार्च को दोपहर तक दुकानें एवं आवागमन की व्यवस्था रही परन्तु कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से दोपहर बाद पूरी तरह से लाकडाउन कर दिया गया। करीब दो महीनों तक लाकडाउन के कारण पिछले वर्ष शादी ब्याह सहित अन्य व्यवस्थाएं चौपट हो गई। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार अब वैक्सीन आने के कारण इससे निजात मिल पाएगी परन्तु बीते सप्ताह से कई राज्यों सहित प्रदेश में भी कोरोना का कहर शुरू हो गया है। 


सीधी में भी आए दिन कोरोना के मिल रहे मरीज 

जिले में भी कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि शनिवार की शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 106 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 4 केस कि पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 3 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में कुल 2194 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2135 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 46 हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ