छात्रा ने आंसर शीट कॉपी में लिखा,सर् मुझे पास कर देना नहीं मेरी शादी टूट जाएगी
12वीं क्लास के पेपर हो चुके हैं और कॉपी भी चेक किए गए.कॉपी चेकिंग के दौरान छात्रों द्वारा लिखे गए उत्तरों को देखकर शिक्षक भी हैरान रह गए. कई छात्रों ने कोरोना के कारण पढ़ाई नहीं हो पाने का जिक्र किया है. वहीं कई ने खुद को कोरोना संक्रमित और बीमारी का हवाला देते हुए पास करने की अपील की है.
यह मामला बिहार के नवादा का है जहां चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे,परीक्षा में तो लगभग सभी छात्र सम्मिलित हुए और परीक्षा भी दिए लेकिन अपनी उत्तर पुस्तिका में हैरान कर देने वाले उत्तर लिख दिए।
पास होने के लिए छात्रों ने अलग-अलग तरीके से अपील की है. छात्रों ने उत्तर की जगह पर प्रश्न ही लिख दिया है. इसके अलावा कई कॉपी में छात्रों ने अपना मोबाइल नंबर लिखकर संपर्क करने का अनुरोध किया. वहीं एक छात्रा ने बड़ी ही अजीब अपील की है।
छात्रा अपनी आसंर शीट के जरिए शादी टूटने का हवाला देते हुए पास करने की अपील की है।
छात्रा ने अनुरोध किया है कि 26 मई को मेरी शादी है, अगर मैं फेल हो गई तो पता नहीं क्या होगा. छात्रा ने अपील की है कि उसे पास कर दिया जाए. वो बुखार होने के कारण पेपर ठीक से नहीं लिख पाई है. छात्रा ने आगे लिखा है कि सर बेटी समझकर अच्छे नबंर दे दीजिएगा, आपको प्रणाम करते हैं. जैसी आपकी बेटी है, वैसे ही हम भी हैं. हम बहुत गरीब परिवार से आते हैं. आपकी बेटी होगी तो आप जरूर समझेंगे. छात्रों की ऐसी आंसर शीट पढ़कर चेकर परेशान हैं.
0 टिप्पणियाँ