चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कि गई धक्का - मुक्की,पैर में लगी चोट
नंदीग्राम।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से धक्का दिए जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है। घटना शाम को उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं।
ममता ने कहा है कि उन्हें जोर से धक्का दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस वक्त वे कार में बैठने वाली थीं उसी वक्त 4-5 लोगों ने एकदम से गाड़ी को घेर लिया और उन्हें धक्का दिया गया। उनका दावा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि ये किसी की साजिश है और जानबूझकर उनके साथ ऐसा किया गया है। ममता बनर्जी ने आज ही नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है।
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट :
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ घायल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल जानने बुधवार रात सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वहां उपस्थित सैंकड़ों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने विरोध जताते हुए 'वापस जाओ' के नारे लगाए। नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर धक्का दिए जाने से चोटिल हुईं बनर्जी का यहां एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनके बाएं पैर में चोट लगी है। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा नारेबाजी किए जाने के बावजूद राज्यपाल अस्पताल के भीतर गए।
कुछ लोगों ने धक्का दिया-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई। उन्होंने कहा- '4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। बहुत चोट लग गई... वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।' बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोलकाता के SSKM अस्पताल लाया गया है। वहीं राज्यपाल जयदीप धनखड़ भी पहुंचे हैं।
0 टिप्पणियाँ